गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के ग्राम पंचायत डोंगरा स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार 2 अगस्त को सरकार की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत विद्यालय में अध्ययन रत छात्राओं को निःशुल्क सायकल प्रदान किये गए।विदित हो कि इस विद्यालय में क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिल्दा, डोंगरा, डोंगरीडीह सहित तीनो गॉवों से छात्र छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं ।उक्त सभा के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिव वर्मा ने कहा कि छात्राओ को पैदल यात्रा कर विद्यालय पहुँचने में समय की देरी सहित कई समस्याओं से जूझना पड़ता था लेकिन अब सरकार के महत्वपूर्ण योजना का लाभ उक्त विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलने से उन्हें विद्यालय पहुँचने में भी आसानी के साथ साथ समय की बचत होगी ,जिससे स्कूल आ पढ़े बर जिंदगी ल गढ़े बर का स्लोगन साकार होगी ,निश्चित ही सायकल मिलने के बाद छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
पत्रकार गोलू कैवर्त ने कहा कि शासन की योजना के चलते आज बच्चियों को सायकल मिलना किसी उपलब्धि से कम नहीं है ,शासन ने छात्राओ के हित के दिशा में जो योजना चालू किये हैं वह वाकई में वन्दनीय है।इससे अनेकों छात्राओं को उच्च शिक्षा अध्ययन ग्रहण करने स्कूल आने में मिल का पत्थर साबित होगा।छात्राओं ने शासन प्रशासन सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति धन्यवाद व्यक्त कर प्रसन्नता जाहिर किये।वंही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच मनोज टंडन, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव वर्मा ,पत्रकार गोलू कैवर्त, पूर्व सरपंच ताराचंद वर्मा, रोजगार सहायक किशन चेलक, पटवारी जीवन दास मानिकपुरी, भूपेंद्र चेलक,मया राम वर्मा ,प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार साहू, शिक्षक हरबंश रत्नाकर ,डी पी साहू ,शिक्षिका कविता शर्मा, दिव्या पांडेय , सफाई कर्मी दूज राम वर्मा सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहा।
Comments