रायपुर : भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के नेतृत्व में बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तिरंगा यात्रा की रूपरेखा बनाई गई. बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा, बैठक में मुख्य रूप से 15 अगस्त की तैयारी को लेकर चर्चा की गई है. 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. बीते वर्षों में भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. इस साल भी चलाया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग स्वरूप में कार्यक्रम किए जाएंगे. युवा मोर्चा कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व करेगा.
श्रीवास्तव ने बताया, 14 अगस्त को प्रदर्शनी एवं जुलूस भी निकाला जाएगा. हर घर तक बीजेपी के कार्यकर्ता के माध्यम से तिरंगा लगाने का आवाहन किया जएगा. उन्होंने कहा, कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास पर हरेली का त्यौहार आयोजित है. पिछले बार की तरह इस बार भी भाजपा प्रदेश कार्यालय में हरेली का त्यौहार मनाया जाएगा.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता सभी देशवासियों के साथ मिलकर देशभर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ हर घर तिरंगा तिरंगा यात्रा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैं. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में कहा कि “मेरे प्यारे देशवासियो, 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है. अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है ‘हर घर तिरंगा अभियान. पिछले कुछ वर्षों से पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा अभियान के लिए सबका जोश हाई रहता है. गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है. तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज भी दिखता है.
बैठक में इन कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Comments