गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : थाना सिमगा पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 03/08/2024 को थाना सिमगा के पुलिस सहायता केन्द्र लिमतरा प्रभारी सउनि नरेन्द्र मारकंडेय के हमराह प्रआर अरविंद राय, आर. लक्ष्मी यादव, रामकृष्ण वर्मा, बिरेन्द्र सिन्हा, किशोर मरकाम, चंद्रिका वर्मा व कृष्ण कुमार की पुलिस टीम द्वारा ग्राम लिमतरा प्रकाश ढाबा एवं ढाबा के सामने में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे 02 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से क्रमश: ₹4000 एवं ₹3520 कीमत मूल्य का 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 32 पौवा देशी मदिरा मसाला जुमला 5.760 बल्क लीटर शराब जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिमगा में क्रमशः अपराध क्र. 288/2024, 289/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजने की तैयारी की जा रही है ।
आरोपियों के नाम
01. प्रेमलाल उम्र 38 साल निवासी ग्राम ढेकुना थाना सिमगा
2. प्रकाश उम्र 35 साल निवासी ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा



Comments