रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों पर दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। मलबे में दबने से चार बच्चों की मौत हो गई जबकि दो बच्चों की हालत नाजुक है। हादसे के शिकार बच्चों की उम्र पांच साल से लेकर आठ साल के बीच है। जानकारी के अनुसार, स्कूल के बगल के मकान की दीवार बच्चों पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने जांबाजी दिखाते हुए मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला और पास के अस्पताल ले गए।
डीएम ने दी ये जानकारी
रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि निजी स्कूल के बच्चे घर जा रहे थे, तभी पास में ही एक खाली पड़े भवन की दीवार उनके ऊपर गिर गई। जिलाधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि बच्चे उस समय एक ‘केयरटेकर’ के साथ घर जा रहे थे और जब तक उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया, तब तक चार की मौत हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि एक महिला और एक अन्य बच्चे को चोटें आई हैं, जिन्हें आगे के इलाज के लिए रीवा ले जाने की सलाह दी गयी। पाल ने बताया कि प्रशासन मलबा हटा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और प्रभावित परिवारों को जल्द ही राहत राशि दी जाएगी।
स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे बच्चे
बताया जा रहा है कि स्कूल से छुट्टी होने बाद बच्चे अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूल के बगल में स्थित एक घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में कई बच्चे दीवार के मलबे में दब गए। बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है ।यह हादसा ग्राम गढ़ नईगढ़ी मोड़ पर निजी स्कूल के पास हुआ। मलबे में दबे चार बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इमारत बहुत जर्जर थी। तेज बारिश के कारण इसकी दीवार नमी नहीं झेल पाई।
इन बच्चों की गई जान
एक बच्चा और महिला घायल
पुराने घर की दीवार थी जर्जर
विद्यालय के पास एक अन्य घर की दीवार पुरानी होने के कारण दीवारों में नमी थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे घर के लिए निकल रहे थे, दौरान दीवार गई हो गई जिसमें नौनिहाल बच्चे दब गए। हादसे के शिकार बच्चे गढ़ कस्बे के निजी स्कूल के छात्र थे।
Comments