छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के मांग के अनुरूप प्रधान पाठकों की पदोन्नति

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के मांग के अनुरूप प्रधान पाठकों की पदोन्नति

 

राजनांदगांव  : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के मांग के अनुरूप राजनांदगांव जिला में 12 जुलाई 2024 को पदोन्नति आदेश जारी करने के पश्चात आज 2 अगस्त 2024 को 160 सहायक शिक्षक आखिरकार प्राथमिक शाला प्रधान पाठको के रिक्त पदों के विरुद्ध बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकेण्डरी स्कूल राजनांदगांव में काउंसिलिंग रखी गई।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला राजनांदगांव जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा ने बताया कि सहायक शिक्षको की वर्षो पुरानी पदोन्नति धीरे धीरे पूर्ण हो रही है। इसी कड़ी मे आज जिले के बल्देव प्रसाद हायर सेकेण्डरी स्कूल स्कूल राजनांदगांव में प्रातः 11 बजे से सहायक शिक्षक का काउंसलिंग शुरू हुआ जो 3 बजे तक चला जिसमे उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने वरिष्ठता क्रम के अनुसार मन पसंद विद्यालय चयन करने का अवसर प्राप्त हुआ ।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला राजनांदगांव  ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान अभय जायसवाल जी को पारदर्शिता के साथ कम समय में पद्गति को पूर्ण करने के लिए संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।साथ ही समस्त कर्मचारियों को बहुत बहुत बधाई एवं नई जिम्मेदारी पानी के लिए अभिनंदन किया है । गोपी वर्मा ने बताया कि जिले में पूरे रिक्त पद को पूर्व में ही ओपन कर दिया गया था । उसके अनुसार कुल 160 सहायक शिक्षक को काउंसलिंग हेतु बुलाया गया।जिसमे सर्वप्रथम महिला विकलांग,पुरूष विकलांग,महिला,विधवा शिक्षिका ,फिर महिला गंभीर बीमारी,फिर पुरूष,गंभीर बीमारी,उसके बाद सामान्य महिला,फिर सामान्य पुरुष को मौका मिला। इस प्रकार काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हुआ जिसमे कुल 160 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। पदोन्नति उपरांत सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में प्रसन्नता व उमंग देखने को मिला।संघ ने आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी से वार्तालाप में 10 दिवस कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जो कार्यभार नही करने पर रिक्त पदो पर भी पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने करने पर चर्चा हुई है।

संघ पदाधिकारी शैलेंद्र यदु प्रांतीय महासचिव राकेश तिवारी प्रांतीय सहसचिव जीवन वर्मा जिला सचिव हंस कुमार मेश्राम जिला कोषाध्यक्ष बृजेश वर्मा चंद्रिका यादव ईश्वर मांडवी जिला उपाध्यक्ष मनोज वर्मा जिला प्रवक्ता देवेंद्र साहू जिला मीडिया प्रभारी रतिराम कन्नौजे जिला महासचिव संदीप साहू जिला महासचिव राजेश साहू जिला महामंत्री महेश उईके जिला महामंत्री शरद शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकेश शर्मा भुवाल साहू दिनेश कुरेटी ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया गिरीश हिरवानी ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगांव मनीष पसीने ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगढ़ अनिल शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष राजनंदगांव किशन देशमुख सुरेन्द्र साण्डे आदित्य तिवारी विद्यानंद डोंगरे मनीष सोनी संतोष टेमरे पंचशील सहारे  राजकुमारी जैन नीरज बाला डोंगरे चुम्मन देवांगन बृभूषण राजपूत राजेश राजपूत प्रदीप वर्मा फ्लेश साहू भोजराम धुर्वे सहित सभी साथियों ने आभार व्यक्त किया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments