राजनांदगाँव : संस्कारधानी सावन माह में सावन की वर्षो बाद झड़ी के साथ-सावनमय शिवमय हो गया है । शिव महापुराण कथा भी नगर में पं. श्री प्रदीप मिश्रा जी के मुखार बिंद से श्रवण किया जा रहा है। शिवभक्ति पूरे नगर में पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ चरम पर है । बागेश्वर धाम व अन्य मंदिरों तक कावड़ यात्रा भी सावन व प्रति सोमवार को व शिव प्रभात फेरी संकीर्तन यात्रा भी कालीमाई मंदिर से प्रति रविवार प्रातः 6.30 बजे पूरे भक्तिपूर्ण माहौल में महादेव भक्तो द्वारा निकाली जा रही है । पिछली बार की कावड़ यात्रा जो कि भारतीय सेना को समर्पित थी । आगामी तीसरी कावड़ यात्रा जो भारतीय खेलो खिलाड़ियों,हॉकी के निरंतर अग्रसर होने तथा दिव्यांग नौनिहालों के कल्याण हेतु निकाली जावेगी,जिसकी जानकारी देते हुए बागेश्वर धाम मंदिर के सेवक, पंकज गुप्ता (अधिवक्ता), राकेश ठाकुर (शनिधाम), विजय गुप्ता, भावेश अग्रवाल, राजेश शर्मा, सूरज गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में ओलंपिक के खेल चल रहे है जिनमें हमारे देश के खिलाड़ी भी अनेक प्रतिस्पर्धाओं में शामिल हो रहे है ।
विशेषकर हॉकी में जो कि हमारा नगर भी संस्कारधानी भी हॉकी व झांकी के नाम से प्रसिद्ध है ।भारत भी हॉकी में आस्ट्रेलिया जैसी टीमो को हराकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। तीरदाजी में भी भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर तीसरे पदक की ओर अग्रसर है ।भारतीय खिलाड़ी सभी प्रतिस्पर्धाओं मेंअपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दे इसी प्रकार हमारे दिव्यांग नौनिहालों के कल्याण की कामना कि वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर श्रेष्ठतम ऊंचाई हासिल कर सके । उनके कल्याण के लिए व व खेलो में देश के निरंतर अग्रसर होने की कामना से भगवान शिव महादेव को जल अर्पण किया जावेगा ।
इस तीसरी कावड़ यात्रा में साई हॉस्टल के खिलाड़ीगण नगर के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी व आस्था मूक बाधिर शाला के दिव्यांग बच्चे भी शामिल होंगे । जिस हेतु श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, संबद्ध संस्थाओं ने ,शिवभक्तों ने समस्त नगर वासियों से आग्रह किया है कि वे बागेश्वर मंदिर प्रात:५:३० बजे पहुंचकर वो खिलाड़ीगण वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी नंदई चौक में प्रातः ७:०० बजे अपनी उपस्थिति देकर इस कल्याणकारी कावड़ यात्रा में शामिल होकर श्री बागेश्वर महादेव को जल अर्पण कर पुण्यलाभ धर्मलाभ प्राप्त करें । उक्त जानकारी बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक अजय गुप्ता द्वारा दी गई ।
Comments