धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन को समर्थन देने वालों का राजेश गुप्ता चंपू ने जताया आभार

धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन को समर्थन देने वालों का राजेश गुप्ता चंपू ने जताया आभार


 


राजनांदगांव : इंदिरा नगर की ज्वंलत समास्या नाला चौड़ीकरण एवं नाले के उपर व नाले के आसपास प्रभावशाली लोगों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर दिनांक 31/7/2024 दिन बुधवार को ईमाम चौक स्थित हनुमानजी मंदिर के सामने फ्लाईओवर के नीचे झूलेलाल वार्ड नं.41 के लोकप्रिय क्षेत्रीय पार्षद महापौर परिषद विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के चेयरमेन राजेश गुप्ता  एवं राजीव नगर वार्ड नंबर 42 के पार्षद ऋषि शास्त्री के द्वारा वार्डवासिंयों के साथ धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन किया गया था।जिसके तारतम्य में नगर पालिका निगम आयुक्त ने बारिश बंद होने के सप्ताह भर बाद उक्त इंदिरा नगर नाला चौड़ीकरण एवं नाले के उपर एवं आसपास रसूखदार  व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने एवं पिंकी मंगल भवन से दुर्गा चौक तक अवैध कब्जा हटाने के साथ ही नाला चौड़ीकरण और राजीव नगर सड़क चौड़ीकरण तथा आडिटोरियम के पीछे नाले में किए गए अतिक्रमण मुक्त करने पर लिखित व मौखिक सहमति पर ही अनशनकारियों ने अपना अनशन खत्म किया गया था।जिस पर धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन कारी के नेतृत्वकर्ता  पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने कहा कि  धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले तथा आमरण अनशन को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से समर्थन देने वाले पूर्व महापौर अजीत जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री किशन खंडेलवाल जी ,नगर निगम के पूर्व सभापति रमेश डाकलिया जी,पार्षद ऋषि शास्त्री जी, श्याम खंडेलवाल जी ,सम्मानित पार्षदगण शरद पटेल जी, विनय झा जी,अजय छैद्दया जी पार्षद प्रतिनिधि अवधेश प्रजापति जी सहित  जिला प्रशासन -पुलिस प्रशासन और   इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया का मैं  ह्रदय  से आभार व्यक्त करता हूं,जिनके हौसला अफजाई से जनहित में इतना बड़ा कदम उठाने में मुझे ताकत मिला और वार्डवासियों के आशीर्वाद सहयोग के लिए भी आभार प्रकट करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यदि निगम प्रशासन द्वारा सात दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं करने पर  मुझे वार्ड के लोगों के साथ एक फिर से धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जवाबदेही नगर निगम प्रशासन की होगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments