मेडिकल कॉलेज को मिले 14 डॉक्‍टर, विस अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह जी का आभार : मोनू बहादुर

मेडिकल कॉलेज को मिले 14 डॉक्‍टर, विस अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह जी का आभार : मोनू बहादुर


राजनांदगांव  : विधानसभा अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी ने पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में डॉक्‍टरों की कमी को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की मौजूदगी में राजधानी में जिम्‍मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया था जो मेडिकल कॉलेज की समुचित व्‍यवस्‍था हेतु रिपोर्ट देगी। इस बीच शनिवार की शाम स्‍वास्‍थ्‍य महकमे ने मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल को 14 एमबीबीएस डॉक्‍टर्स दिए हैं। जिला भाजयुमो अध्‍यक्ष मोनू बहादुर सिंह इन नियुक्तियों का स्‍वागत करते हुए इस पहल के लिए विस अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह का आभार व्‍यक्‍त किया है। 

भाजयुमो अध्‍यक्ष मोनू ने कहा कि, विपक्ष में रहते हुए पांच साल भाजपा और भाजयुमो ने मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए सड़क की लड़ाई लड़ी। जब 2023 में दोबारा जनता ने भाजपा के सुराज को चुना तो पहली प्राथमिकता के साथ मेडिकल कॉलेज को दोबारा पूरी ऊर्जा के साथ संचालित किए जाने के प्रयास शुरु हुए। विस अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने व्‍यक्तिगत रुप से इस विषय को गंभीरता से लिया। उनके ही सुझाव पर व्‍यवस्‍थाओं की जांच-पड़ताल और जरुरत की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन किया गया। उन्‍होंने यहां डॉक्‍टरों की कमी पर भी चिंता व्‍यक्‍त की थी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल राजनांदगांव में नए डॉक्‍टरों की नियुक्ति की कवायद शुरु हो गई थी। 

मोनू ने कहा कि, अविभाजित राजनांदगांव की जनता में इन नियुक्तियों से उत्‍साह है। मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं में पहले की अपेक्षा कई बेहतर सुधार हुए हैं। इन नए जूनियर रेसिडेंट डॉक्‍टरों की ज्‍वाईनिंग से भी अस्‍पताल में चिकित्‍सा सुविधा और सुदृढ़ होगी। उन्‍होंने कहा कि, इस उल्‍लेखनीय पहल के लिए विस अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह जी का जितना आभार व्‍यक्‍त किया जाए कम ही है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments