सागर जिले में हो रही भारी बारिश के दौरान रविवार को एक दीवार गिरने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल हुए बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मध्य प्रदेश सीएम ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
जिले में अतिवृष्टि से हादसे के् शिकार हुए मासूम
सीएम मोहन यादव ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ''आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.
सीएम ने दिवंगत बच्चों के प्रति संवेदना जताई
मध्य प्रदेश सीएम ने आगे लिखा, भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं और जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. ओम शांति!
Comments