सावन का पूरा महीना ही भोलेनाथ की भक्ति के लिए समर्पित है लेकिन शास्त्रों में इस माह में पड़ने वाले सोमवार का अत्यधिक महत्व बताया गया है। सावन सोमवार के दिन उपवास रखने और विधिपूर्वक भगवान शिव के साथ माता गौरी की पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। अब तक सावन मास के दो सोमवार के व्रत पूरे हो चुके हैं। 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार का व्रत रखा जाएगा। तो आइए जानते हैं कि पूजा विधि, मंत्र और महत्व के बारे में।
सावन सोमवार व्रत महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के सोमवार के दिन जो कन्याएं व्रत रख भगवान शिव की पूजा अर्चना करती हैं उन्हें सुयोग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। साथ ही जो विवाहित महिलाएं सावन सोमवार का व्रत रखती हैं उनका दांपत्य जीवन सुखमय होता है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
सावन सोमवार के दिन भगवान शिव के इन मंत्रों का करें जाप
शिव जी के मंत्र
महामृत्युंजय मंत्र-
शिव जी का मूल मंत्र
ऊँ नम: शिवाय।।
सावन के तीसरे सोमवार के दिन इस विधि के साथ करें भगवान शिव की पूजा
Comments