राजनांदगांव: वर्ष 2024 अक्टूबर में होने वाले ग्रीस यूरोप में वर्ल्ड जुजित्सु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की होनहार खिलाड़ी कुमारी वसुंधरा सिंह का चयन होने पर आज डोंगरगढ़ उनके निवास स्थान पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय खूबचंद पारख जी व राजनांदगांव जिले के वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान दामोदर मुंदडा जी,श्री पारख जी ने न सिर्फ वसुंधरा को बधाई दी बल्कि उन्होंने कहा कि आप प्रदेश का नाम रौशन जरूर करे साथ वो राजनांदगांव से खुद स्वयं इसलिए आए है ताकि आपके उत्साह में कमी न आने पाए जिस पर खिलाड़ी वसुंधरा ने चर्चा के दौरान कहा कि लगातार जब से मेरा चयन अंतरराष्ट्रीय खेल में हुआ है तब से ही जिले प्रदेश स्तर के सम्मानित जनप्रतिनिधियों से लगातार मेल जोल हो रहा है सभी की शुभकामनाएं लगातार मिल रही अब मेरी जवाबदारी सभी की आशाओं के कारण और अधिक बढ़ भी गई है कि मुझे अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करके डोंगरगढ़ सहित राजनांदगांव जिले के साथ छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करना है।श्री पारख जी व मुंदडा जी ने जिजित्सु खेल के बारे में बहुत सारगर्भित चर्चा की,किस तरह से यह खेल खेला जाता है जिस पर प्रदेश महासचिव अजय राणा व जिला अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी ने जिला सचिव तरुण वरकड़े जी को निर्देशित कर खेल का लाइव डेमो की व्यवस्था तुरंत तैयार करने कहा।
खेल में प्रतिभावान खिलाड़ियों को देख श्री पारख जी ने इस खेल की कमियों को जानने का प्रयास किया और जिला संघ के पदाधिकारियों को आश्वासत किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर खिलाड़ियों की सुविधाओं को सुनिचत किया जाएगा ताकि आने वाले समय मे इस खेल से अधिक से अधिक पदक आ सके।
श्री पारख जी के साथ माँ बम्लेश्वरी ट्र्स्ट समिति के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल जी जिला भाजपा के श्री प्रकाश चौरड़िया जी श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल जी समाजसेवी श्री सत्यनारायण डागा जी,श्री सुशील महेश्वरी जी,श्री सुनील मुदडा जी भी उपस्थित रहे सभी ने खिलाड़ी वसुंधरा को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समाजसेवी दामोदर दास मुदड़ा जी ने जिला स्तर के आयोजन में अपने सहयोग की बात कही।
बम्लेश्वरी ट्र्स्ट समिति अध्यक्ष मनोज अग्रवाल जी ने जिला अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी से चर्चा कर कहाँ की नगर के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर जल्द ही समिति को सौंपे जिस से समिति की ओर से सभी नेशलन चैपियनशिप विजेता खिलाड़ियों का सम्मान माँ बम्लेश्वरी ट्र्स्ट सीमिति की ओर से किया जायेगा जिससे खिलाड़ियों को उत्साहित कर उनकी प्रतिभा को समाज के समुख उचित स्थान मिल सकेगा और नए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल पाएगी की नगर में किस तरह से खिलाड़ीयो का सम्मान होता है जिससे लोगो की खेल की प्रति रुचि बढ़ेगी।
Comments