डोंगरगढ़ : क्षेत्र के ग्राम घुमका में शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका में भव्य दीक्षा आरंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, अध्यक्षता जनपद सदस्य दिलीप पटेल, विशिष्ट अतिथि सरपंच फूलमती जयकुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान पाठक केके दुबे मंचस्थ थे। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती बघेल ने कहा कि 2024 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक छात्र जीवन के लिए बहुत बड़ा बदलाव लाने की योजना है, कहा जाए तो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए छात्र का रुझान किस विषय की ओर है के बारे में हमें विस्तृत जानकारियां मिल सकती है और अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा हमें मिलेगी। उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र के महाविद्यालय में प्राध्यापकों और छात्राओं के बीच अपने आप को धन्य महसूस कर रही हूं, यदि आपको लक्ष्य प्राप्त करना है और उस आसमान को छूना है तो प्रतियोगिता के दौर में आपको सभी विषयों में फिट होना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनकी रुचि पूछकर डॉक्टर या इंजीनियर, प्राध्यापक, कलेक्टर, पुलिस के अधिकारी बनने के लिए अच्छा परफॉर्मेंस होने की समझाइश दी, जिस पर छात्र उमेश साहू ने डॉक्टर बनाने के लिए उसे परीक्षा में पास नहीं होने के कारण सिविल सेवा कलेक्टर अथवा पुलिस अधिकारी बनने की मंशा जाहिर की। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतन लाल यादव, प्रभारी प्रोफेसर दीपक वर्मा, वरिष्ठ प्रधान पाठक सेवानिवृत्ति केके दुबे, सेवानिवृत शिक्षक सीएल आडिल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रहलाद यादव, दौलत देवांगन, दुर्गेश द्विवेदी, कैलाश शर्मा, गौरव शर्मा, प्रोफेसर देशलहरा उपस्थित थे।
Comments