अंबागढ चौकी: विकासखंड के ग्राम केसला व मिरचे में दूषित जल के सेवन से डायरिया फैला हुआ है। केसला में जहां डेढ़ दर्जन से अधिक लोग बीमार है, वहीं मिरचे में दो दर्जन से अधिक लोगों के उल्टी-दस्त से बीमार होने की सूचना है। बताया जाता है कि दोनों गांव में हैंडपंप के दूषित जल के सेवन से लोग डायरिया के çाकार हुए है। केसला के दो मरीजों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बीमारी की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैम्प कर हालत पर काबू पाने में जुटी हुई है।
ब्लॉक मुख्यालय से मात्र चार किमी की दूरी पर स्थित ग्राम केसला में 1 अगस्त से डायरिया फैला हुआ है। बीते तीन दिनों में यहां से बीस से अधिक डायरिया पीड़ित मरीजों के नाम सामने आए है। गांव वालों की माने तो इस गांव में हर घर से कोई न कोई सदस्य उल्टी-दस्त का शिकार है।
छग महाराश्ट्र की सीमा पर बसे ग्राम मिरचे में डायरिया के 27 मरीज चिन्हाçंकंत हुए है। बीएमओ डॉ आरआर धु्रवे ने बताया कि यहां पर 31 जुलाई से उल्टी-दस्त के मरीज मिल रहे है। उन्होंने बताया कि यहां पुष्पेन्द्र 17 वर्ष, गंभीर 45 वर्ष, त्रिलोक 36 वर्ष, अश्वनी 57 वर्ष, रेवती बाई 45 वर्ष, धन बाई 75 वर्ष, भूमिका 13 वर्ष, भोजकुमारी 18 वर्ष, दिलेश्वरी 15 वर्ष, अनामिका 20 वर्ष, विदेशी 45 वर्ष, समुन्द्ररी बाई 65 वर्ष, खिलेश्वर 32 वर्ष, चतुर सिंह 75 वर्ष, केशव 55 वर्ष, आदित्य 25 वर्ष, दिलेश्वर 17 वर्ष, ऐश्वर्या 16 वर्ष, देवकुमार 36 वर्ष, भागवत 32 वर्ष, आशीष 15 वर्ष, फुलबती 75 वर्ष, परमानंद 40 वर्ष, देवकी बाई 66 वर्ष, मुन्नी बाई 45 वर्ष, शिवम 12 वर्ष को डायरिया से पीड़ित बताया गया है। अच्छी बात यह है कि मिरचे में डायरिया काबू में है। सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। गांव के किसी भी मरीज को बीते तीन दिनो में उपचार के लिए सीएचसी नहीं लाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमारों को गांव में 24 घंटे अपनी निगरानी में रखकर उपचार कर रही है। मिरचे के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर भी हैडपंप के दूषित जल के सेवन से डायरिया फैला हुआ है।
ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम केसला में 1 अगस्त से डायरिया फैला हुआ है। बीते तीन दिनों में यहां के डायरिया पीड़ित गंभीर 8 मरीजों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार केसला की टिकेश्वरी 30 वर्ष, सीमा 35 वर्ष, सुरजाबाई 62 वर्ष, नरेश 35 वर्ष, हरेन्द्र 36 वर्ष, यशकुमार 30 वर्षव सुदामाराम 50 वर्ष, उमेंन्द्री राम 55 वर्ष को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। 3 अगस्त को गंभीर रूप से बीमार सुदामा राम व उमेंन्द्री राम को उपचार के लिए सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है, जबकि केसला गांव में रेणुका 24 वर्ष, कुशल 8 वर्ष, विजय 30 वर्ष, गौकरण 36 वर्ष, भरोसाराम 22 वर्ष, हिरेन्द्र 24 आदि मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में रखकर उपचार कर रही है। केसला व मिरचे में डायरिया की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। बीएमओ डॉ. आरआर धु्रवे ने बताया कि प्रभावित दोनो गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटा निगरानी कर रही है। दोनों गांव में 6 -6 सदस्यीय टीम को बारह-बारह घंटे सतत निगरानी व उपचार के लिए जवाबदेही सौंपी गई है। बीपीएम विनोद कुमार यादव ने बताया कि मिरचे में आरएमए धीरेन्द्र नायक, सुपरवाइजर सुखीतराम छैदैया, आरएचओ धरमराज उसारे, नरेश हारमे, सीएचओ कुमारी गीतांजली चंद्राकर व एएनएम श्रीमती रोहिणी साहू तथा ग्राम केसला में आरएमए राकेश गुप्ता, सुपरवाइजर ईश्वर दामले, सीएचओ कुमारी रूची कंवर, एएनएम श्रीमती नरेश्वरी चंद्रवंशी तथा कृष्ण कुमार हेडउ व रोहित नायक यहां पर 24 घंटे घर-घर मरीजों का उपचार कर रहे है। प्रभावितों के अलावा दोनों गांवों में घर-घर दवाईयां बांटी गई है। ंबीएमओ डॉ. धु्रवे ने बताया कि दोनों गांव में अब हालात सामान्य है। रोग पूरी तरह नियंत्रण में है। जिन-जिन हैंडपंपों में प्रदूषित जल की शिकायतें थी, उन्हें बंद करा दिया गया है।
मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने अंबागढ़ चौकी ब्लाक के गाम मिरचे में डायरिया की सूचना मिलते ही हरेली पर्व के दिन विधायक इन्द्रशाह मंडावी ग्राम मिरचे पहंुच गए। विधायक मिरचे के उन 27 पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पुछा तथा उनकी कुशलता की कामना करते हुए स्वास्थ्य लाभ के लिए फल व ड्राई फ्रूट वितरित किया। श्री मंडावी तीन घंटे से अधिक समय तक मिरचे में ग्रामीणों के बीच रहे। इस दौरान गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनी तथा ग्रामीणों को डायरिया से बचने के लिए उबाल कर पानी पीने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने व सड़े फल-सब्जी व बचा हुआ बासी खाना से बचने की हिदायतें दी। विधायक श्री मंडावी के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व कांग्रेस नेता पन्ना मेश्राम, राजकुमार धु्रवे एवं मनेश साहू, सोहन चंद्रवंशी, सरपंच कुंती चंद्रवंशी, सरपंच निजामसाय कटेंगा, कल्याण साहू, खिलेश निर्मलकर सहित बीएमओ डॉ आरआर धु्रवे, नायब तहसीलदार हेमलता सलामे, सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरा अमला मौजूद था। विधायक श्री मंडावी ने स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ितों को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाए मुहैया कराने का निर्देश दिया।
Comments