लंबे समय बाद दिखीं शाहिद कपूर की बेटी मीशा

लंबे समय बाद दिखीं शाहिद कपूर की बेटी मीशा

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दो बच्चों के पैरेंट्स हैं। हालांकि कपल के बच्चे लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। लंबे समय से शाहिद और मीरा अपने बच्चों संग पब्लिक प्लेस में नहीं दिखे। ऐसे में जब हाल ही में मीरा अपनी बेटी मीशा के साथ नजर आई तो हर कोई उनकी उन्हें देखकर चौंक गया। आखिर देखते ही देखते मीशा इतनी बड़ी और क्यूट जो हो गई हैं। 

मीशा की क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

जी हां, मीशा अब 8 साल हो गई है। ऐसे में अब पहले के मुकाबले वह काफी बदल गई है। जब हाल ही में वो अपनी मम्मी के साथ मुंबई के एक सैलून के बाहर नजर आईं तो उनकी मासूमियत ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। वीडियो में मीशा बड़े ही क्यूट अंदाज में पीठ पर बैग लटकाए अपनी मां मीरा के आगे-आगे चलती नजर आ रही हैं। हालांकि, कैमरे को देखकर मीशा ने कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया और सलून की तरफ बढ़ती चली गई। सोशल मीडिया पर फैंस मीशा के इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं कुछ लोग मीशा को देखने के बाद उनकी लुक की तुलना उनकी दादी यानी कि शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम से भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट

शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। वहीं इन दिनों शाहिद कपूर फिल्म 'देवा' की तैयारी में जुट गए है, जो महाभारत पर आधारित एक फिल्म है। इसके अलावा वह जल्द ही सचिन बी रवि निर्देशित फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' और आदित्य निम्बालकर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'बुल' में भी नजर आने वाले हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments