राशनकार्डों की नवीनीकरण की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ी

राशनकार्डों की नवीनीकरण की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ी

कोरिया, 07 अगस्त 2024 : छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित राशनकार्डों के नवीनीकरण की समय-सीमा को बढ़ाकर 15 अगस्त 2024 कर दिया है। जिले में कुल 81 हजार 835 राशनकार्डों में से 77 हजार 130 राशनकार्डों का नवीनीकरण पहले ही किया जा चुका है, जबकि 4 हजार 705 राशनकार्डों का नवीनीकरण अभी भी बाकी है।

जिला खाद्य अधिकारी ने 4 हजार 705 शेष राशन कार्डधारकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से 15 अगस्त तक अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण कराएं। इसके अलावा, कार्डधारक प्ले स्टोर से छत्तीसगढ़ जनभागीदारी अपग्रेडेड वर्जन (V4.2.25.07.2024) सिटीजन ऐप इंस्टॉल करके भी नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। नवीनीकरण के लिए, राशनकार्ड में शामिल किसी भी एक सदस्य की ई-केवायसी नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से कराना आवश्यक है। अधिकारी ने समय पर राशनकार्ड की नवीनीकरण कराकर लाभ लेने की अपील की है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments