ग्राम गड़गांव से चनाट जाने वाले सड़क पूरी तरह से किचड़ और पानी से लबालब विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन

ग्राम गड़गांव से चनाट जाने वाले सड़क पूरी तरह से किचड़ और पानी से लबालब विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन

राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद: बसना ब्लाक के अंतिम छोर वन आंचल ग्राम पंचायत दलदली के आसरित ग्राम गढ़गांव से चनाट जाने वाले सड़क पुरी तरह से किचड़ से भरा हुआ है जिसकी लगभग 15 वर्ष से सूचना शासन, प्रशासन को आवेदन एवं वर्तमान सरपंच सचिव को मुखाग्र से दे चुके है परन्तु अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस सड़क में किचड़ है उसी रास्ते से गुजर कर हमारे बच्चे विद्या अध्ययन करने बच्चे चनाट पढ़ने स्कूल जाते हैं उसी सड़क अनगिनत गड्डे जिस गड्डे में लबालब पानी भरें है और बाकी जगह किचड़ भरे पड़े है। जिस बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और हम सभी देश वासि अपने बच्चों के बारे में चिंता कर रहे है उसी सड़क रास्ता से हमारे बच्चों को पढ़ने आने जाने और आम जनता को भी आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा रहा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पूर्व से आज तक के विधायक को अवगत कराया है जिसमें

1 विधायक रामलाल चौहान 

2 किस्मत लाल नंन्द

3 वर्तमान विधायक चतुरी नंद और ग्राम पंचायत दलदली के सरपंच, और विभागीय अधिकारियों को भी को दे चुके है। परन्तु अभी तक शासन प्रशासन से कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों कहना है कि शासन, प्रशासन , विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने घर में आराम से बरिश का मज़े ले रहे हैं । इसकी जानकारी मुख्य रूप से गजाधर यादव, पद्मलोचन पटेल, गंगाधर यादव, राघुवर निर्मलकर दलगजन यादव, गनेश यादव, बृजलाल पटेल महेंद्र पटेल ने दी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments