वार्ड पार्षद अरविंद वर्मा का औचक निरीक्षण,कहा - वार्ड में सफाई व्यवस्था में सुधार करें

वार्ड पार्षद अरविंद वर्मा का औचक निरीक्षण,कहा - वार्ड में सफाई व्यवस्था में सुधार करें

राजनांदगांव :  क्षेत्र के उचित विकास के लिए दुरुस्त मार्ग व्यवस्था, बेहतर सीवेज सिस्टम और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का बेहतर होना बेहद आवश्यक होता है। किसी भी क्षेत्र में कच्ची टूटी फूटी पड़ी सड़कें और बजबजाती नालियां खुद ही उस क्षेत्र के पिछड़े होने की दास्तान बयां करती हैं। इसलिए विकसित संरचनात्मक व्यवस्था का होना प्रगतिशील समाज के लिए बेहद आवश्यक है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए राजनांदगांव नगर पालिका निगम वार्ड नंबर 6 से सक्रिय पार्षद अरविंद वर्मा ने वार्ड के बहुत से इलाकों में आज क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं जानी। चिखली शांतिनगर वार्ड नम्बर 6 के पार्षद अरविंद वर्मा ने बुधवार को वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद ने वार्ड के समस्त गलियों और चौक चौराहे का निरक्षण किया। इस दौरान गलियों में गंदगी मिलने के चलते पार्षद वर्मा ने सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। लगातार हो रही बारिश के चलते वार्ड के लगभग नालिया कचरे से जाम मिली जिसे तत्काल साफ करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद पार्षद ने निचली बस्तियों और कॉलोनियों में रोड लाइट की व्यवस्था भी देखी। गौरतलब है कि गत कई दिनों से वार्डवासी रात में रोडलाइट नहीं जलने की शिकायत कर रहे थे। इस दौरान पार्षद अरविंद वर्मा के साथ शिव रामटेके, रवि शर्मा, सहित वार्डवासी मौजूद थे।

पार्षद ने वार्डवासियों की सुनी समस्या

चिखली शांतिनगर वार्ड के कुछ हिस्सों में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है, जिसके चलते स्थानीय निवासियों के लिए रोजमर्रा के कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है और बरसात के दिनों में जलभराव के चलते अत्याधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए पार्षद अरविंद वर्मा काफी समय से प्रयास कर रहे हैं और अथक प्रयासों के चलते उन्होंने नाली निर्माण सहित सफाई व्यवस्था के बहुत से प्रस्तावों को पास कराया है।

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज करवाएं

नमस्कार, मैं अरविंद वर्मा आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई वेब पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं या मेरे शांति नगर स्थित पार्षद कार्यालय में दे सकते है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments