राजनांदगांव : संस्कारधानी राजनांदगांव की खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा सावन तीज महोत्सव एलिगेंट कॉलेज परिसर में मनाया गया खंडेलवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सरला खंडेलवाल , सचिव भगवती खंडेलवाल , कोषाध्यक्ष शशि खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि समाज के कुल गुरु 1008 संत शिरोमणि सुंदर दास जी महाराज का पूजन एवं प्रकृति पूजन कर सावन तीज महोत्सव प्रारंभ हुआ । सभी ने मिलकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया । पूरे परिसर को आकर्षक फूल मालाओं एवं सावन तीज झूले को सफेद और हरे रंग के बैलून से सजाया गया । साथ ही प्रकृति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताए शिवलिंग सजाओ, सखी सहेली जोड़ी , होजी का आयोजन किया गया जिसमें शिवलिंग सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम रीना खंडेलवाल , द्वितीय सुप्रिया खंडेलवाल , शिवलिंग सजाव प्रतियोगिता में ननही देवीशा खंडेलवाल को पुरस्कृत किया गया ,सखी सहेली प्रतियोगिता में प्रथम आयुषी खंडेलवाल शिवानी खंडेलवाल , एवं सखी सहेली प्रथम मनीष खंडेलवाल श्वेता खंडेलवाल को उपहार प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम का संचालन सहसचिव विनीता खंडेलवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रिया खंडेलवाल ने किया ।बड़ी संख्या में समाज की महिला उपस्थित रही एवं सभी महिलाओं ने सावन झूले का आनंद उठाया । व एक दूसरे को हरियाली सावन तीज की बधाई दी सावन तीज आयोजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अंजू खंडेलवाल , सहसचिव विनीता खंडेलवाल, प्रचार प्रमुख प्रतिभा खंडेलवाल , कार्यकारिणी सदस्य नीलम खंडेलवाल , राधा खंडेलवाल , रितु खंडेलवाल, प्रिया खंडेलवाल ,मेघा खंडेलवाल , पूजा खंडेलवाल खंडेलवाल ,रोशनी खंडेलवाल, पिंकी खंडेलवाल की भूमिका प्रमुख रही उपरोक्त जानकारी खंडेलवाल महिला मंडल की प्रचार प्रमुख प्रतिभा खंडेलवाल ने दी।
Comments