गुरू घासीदास भवन नंदई में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में बडी तादात में वार्डवासी पहुॅच मांग एवं शिकायत के दिये अनेकों आवेदन

गुरू घासीदास भवन नंदई में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में बडी तादात में वार्डवासी पहुॅच मांग एवं शिकायत के दिये अनेकों आवेदन

राजनांदगांव : वार्डवासियों की समस्या संबंधी आवेदन वार्ड में ही जमा होने तथा आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड शिविर में  ही बनने पर वार्डवासी उत्साह से बड़ी तादात मंे जन समस्या निवारण शिविर में पहुॅच रहे है। आज गुरूघासीदास भवन नंदई में वार्ड नं. 39,40,41 व 48 के लिये आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री आवास, पट्टा, राशन कार्ड सहित पानी, बिजली, रोड, नाली संबंधी समस्या के निराकरण तथा श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड के लिये आवेदन दिये। शिविर का निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता लगातार मानिटरिंग कर शिविर के सफल संचालन के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे है, वही संबंधित वार्ड के पार्षद श्री विजय राय, श्रीमती भानू साहू, पूर्व पार्षद श्री बलवंत साव, पार्षद प्रतिनिधि श्री अरूण साहू उपस्थित हुये और वार्डवासियों को अपनी समस्या के निराकरण के लिये आवेदन देने प्रेरित किये। आज के शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के तहत 112 वार्डवासियों ने मौसमी बीमारी मलेरिया वायरल, सर्दी, खासी तथा ब्लडप्रेशर, शुगर की जॉच करा दवा लिये। इसके अलावा किश्चियन फेलोशिप हास्पिटल द्वारा 46 लोगो का नेत्र परीक्षण भी किया गया। 

आज गुरूघासीदास भवन नंदई में वार्ड नं. 39,40,41 व 48 के लिये आयोजित शिविर में वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नल में पानी नहीं आने, राशन कार्ड मे नाम जोडने,मृत्यु प्रमाण पत्र, वृ़द्धा पेंशन,स्व रोजगार हेतु ऋण,  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वयं के भूमि पर आवास निर्माण करने, पट्टा वितरण, वार्ड में लाईट लगाने तथा सीमेंट रोड व नाली निर्माण संबंधी 337 आवेदन दिये। इसके अलावा श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड के भी  82 प्रकरणो का शिविर में ही निराकरण किया गया।   कल दिनांक 9 अगस्त शुक्रवार को गौरव पथ स्थित पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में वार्ड नं. 42,43 व 46 के लिये तथा 10 अगस्त को वार्ड नं. 47,49,50 व 51 के लिये सामुदायिक भवन सिगदई में शिविर आयोजित किया जायेगा। आज के शिविर में समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर व श्री तिलकराज ध्रुव के अलावा विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments