राजनांदगांव : श्रावण मास के प्रति सोमवार को शहर में श्री चन्द्रमौलेश्वर बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकाली जा रही है। इस बार महाकाल के सेवकों द्वारा गुरूवार को मोतीपुर बापूटोला रोड स्थित शिव मंदिर से धूमधाम के साथ बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव द्वारा बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर निकाली गई बाबा की पालकी यात्रा सैकड़ों महाकाल भक्तों की उपस्थिति बनी रही। बाजे गाजे के साथ ममता नगर, तुलसीपुर होते हुए गुजरी पालकी यात्रा का वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी द्वाराअपने गृह निवास के समीप पूजा-अर्चना कर शोभा यात्रियों का भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। इस दौरान ऋषिदेव चौधरी (बउवा) व उनके घर-परिवार के सदस्य महाकाल की पूजन के लिए उपस्थित रहे । मोतीपुर के अंडर ब्रिज से होते हुए ममता नगर रोड सेे सायं 4.30 बजे गुजरी बाबा महाकाल पालकी यात्रा के दर्शन के लिए बाबा महाकाल के भक्तजन पलक-पावड़े बिछाए हुए खड़े थे। बाबा महाकाल की पगड़ी यात्रा के स्वागत के लिए कई संस्था संगठनों द्वारा ममता नगर रोड में आकर्षक मंच बनाए गए थे। जहां बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर शोभा यात्रियों में खीर-पूड़ी सहित आलू पोहा व अन्य स्वल्पाहार सहित शीतल पेयजल का वितरण किया गया।
अघोरी नृत्य रहे आकर्षण के केन्द्र
गुरूवार को मोतीपुर बापूटोला रोड स्थित शिव मंदिर से पूजा पाठ कर निकली बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा में भगवान शिव के गण भूत प्रेत का रूप धरे कलाकारों के अलावा शरीर पर राख लगाए अघोरियों का नृत्य आकर्षण का केन्द्र बना रहा। वही शोभायात्रा में बाजे-गाजे के साथ चल रहे आदिवासी नृत्य, पंथीनृत्य व राउत नाचा भी आकर्षण के केन्द्र बने रहे। इस दौरान खास कर युवतियों का झांझ वादन व शिवभक्ति में मगन होकर उनकी नृत्य किया जाना भी लोगों का मन मोह लिया। बाबा जी की शोभायात्रा के साथ एक से बढ़कर एक शिव भजनों की प्रस्तुति देते जस गायक अभ्यास यादव भी लोगों का मन मोहते रहे। इस दौरान पालकी यात्रा के साथ महाकाल भक्त सेना के युवा नेता व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा, महाकाल मंदिर समिति सिंघोला के पवन डागा, राजेश डागा, आशीष गुप्ता (मुन्ना), न० नि० नेता प्रतिपक्ष किसुन यदु , पार्षद संतोष पिल्ले, मोंटू यादव पूर्व पार्षद दीपक चौहान,आलोक बिन्दल, संजय तेजवानी, संतोष किशुन यदु, दयावान देवांगन, जयनारायण सिंह, राजा माखीजा,अनूप श्रीवास सहित बड़ी संख्या में महाकाल के भक्त जन उपस्थित थे।
भक्तो की उमड़ी भीड़ बता दें कि महाकाल की पगड़ी यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों में खास कर पहनावे को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान बाबा महाकाल की पालकी को कांधा देने के लिए माथे पर चन्दन लगाए भक्तों ने धोती कुरता वाली पारम्परिक वेषभूषा पहन रखी थी जोआकर्षण के केन्द्र बने रहे। शोभायात्रा मे बाबा महाकाल की भव्य प्रतिमा कालोगों ने पूजा-अर्चना की वही भगवान भोले शंकर शिव के अनेक रूपों में सजे लोक कलाकारों नेअपने प्रदर्शनों से लोगों का मन मोहते रहे। इस दौरान महाकाल की भक्ति में सने भजन-कीर्तन करते हुए महिलाए, पुरूष युवा व बच्चे ढोल नगाड़े, झांझ-मंजीरे के साथ झूमते नाचते आनंद का सृजन कर रहे थे। मोतीपुर में धूमधाम के साथ निकली बाबा महाकाल पगड़ी यात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ रही। महाकाल यात्रा का धूमधाम के साथ वार्ड भ्रमण पश्चात बीएनसी मिल रोड स्थित संगम चौक के शिव मंदिर में पूजा-आरती के पश्चात रात्रि विश्राम किया गया।
Comments