राजनांदगांव : जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चे के जिला अध्यक्ष शिव वर्मा ने विश्व आदिवासी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि "विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भारत के आदिवासियों ने जल, जंगल, जमीन के संरक्षण में अपनी भूमिका की याद करते हुए प्रकृति के सच्चे सेवक बने रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि "भारत, बुधवार, 9 अगस्त 2023 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भारत के आदिवासियों ने जल, जंगल, जमीन के संरक्षण में अपनी भूमिका की याद करते हुए प्रकृति के सच्चे सेवक बने रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
"संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1994 में यह महसूस करते हुए की 21वीं सदी में भी विश्व के विभिन्न देशों में निवास करनेवाले जनजातीय मूल निवासी, उपेक्षा, गरीबी, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा का अभाव, सरकार के बड़े-बड़े उद्योग एवं सिंचाई बांध के कारण विस्थापन, बेरोजगारी एवं बंधुआ मजदूरी जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं। आदिवासी समाज से उन समस्याओं के निराकरण हेतु विश्व आदिवासी दिवस की घोषणा की। इसके बाद से पूरे विश्व में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में बड़े जोर-शोर से मनाया जाता है जिसमें भारत भी प्रमुखता से शामिल है।
Comments