राजनंदगांव : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक आदिवासी सरल और सहज नेता के नाम से जाने जाते हैं, इसकी मिसाल आज हेलीपैड में देखने को मिली। जब एक सामान्य कार्यकर्ता मनोज निर्वाणी को उन्होंने अपने साथ हेलीकॉप्टर में जगह देते हुए उनसे विभिन्न विषयों पर बातचीत साझा की। मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज जिला भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी को आज मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव जी एक दिवसीय प्रवास पर आए, प्रवास में वापसी के दौरान उन्होंने अपने पुराने साथी व कार्यकर्ता मनोज निर्वाणी को अपने क्षेत्र जशपुर जिले के लिए साथ ले गए ।विदित हो कि आज जशपुर जिले में वनवासी कल्याण आश्रम का कार्यक्रम है, और उसके बाद बगीचा में भी कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यमंत्री जी सरल और सहज स्वभाव और अपने कार्यकर्ताओं का ध्यान रखते हैं। मुख्यमंत्री जी से चर्चा करते हुए मनोज निर्वाणी ने उनसे निवेदन किया कि जल्द से जल्द राजगामी और आयोग और निगम मंडलों की घोषणा करने की कृपा करें।



Comments