परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : आज प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला हीराबतर के बच्चों ने घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा का नारा लगाते हुए गांव का भ्रमण किया। और लोगों से जागरूक किया गया कि देश की आन बान और शान तिरंगा से हम सभी को जुड़ना है तिरंगे के महत्व को समझाना है और देश के नागरिकों को इसके सम्मान के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक सुरेश कुमार साहू व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक बुद्धेश्वर ध्रुव, शिक्षक सुनील कुमार नागेश, शिक्षिका श्रीमती बसंती साहू एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ईश्वर नेताम एवं गांव के गण मान्य नागरिक परमेश्वर राजपूत देवेश कुमार ठाकुर, भूप सिंह माहिल शामिल हुए ।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments