राजनांदगांव: पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदशन मे अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था जिसके तहत दिनांक 08.08.2024 एवं 09.08.2024 को दो दिनों में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 34(2), 34(1) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरणों में 274 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 24,660/-रूपये, बिक्री रकम 190/-रूपये जुमला कीमती 24850/-रूपये, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 140 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 12600/- रूपये, बिक्री रकम 190/-रूपये जुमला कीमती 12790/-रूपये एवं 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत 02 प्रकरण, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 34 (01) के 01 प्रकरण में 20 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1800/-रूपये एवं बिक्री रकम 250/-रूपये, जुमला कीमती 2050/-रूपये, थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 34(2), 34 (01) के 02 प्रकरण में 212 पौवा अंग्रेजी/देशी प्लेन शराब कीमती 28040/-रूपये व बिक्री रकम 900/-रूपये जुमला कीमती 29030/-रूपये एवं 36(सी) आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण, थाना घुमका पुलिस द्वारा 34 (01) के 01 प्रकरण में 16 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1080/-रूपयें, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 34 (2) के 01 प्रकरण में 33 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2970/-रूपये, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा 34 (1) के 01 प्रकरण में 15 पौवा देशी प्लेन शराब 1350/- एवं बिक्री रकम 270/-रूपये जुमला कीमती 1620/-रूपये, ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा 36 (च) आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण, थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा 36 (च) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण। इस प्रकार दो दिनों में आबकारी एक्ट के कुल 15 प्रकरणों में 15 आरोपियों के कब्जे से 710 पौवा देशी/अंग्रेजी शराब कीमती 72,900/-रूपये एवं बिक्री रकम 900/-रूपये जुमला कीमती 73,800/-रूपये जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
Comments