छुरिया/राजनांदगांव: छुरिया विकास खण्ड के ग्राम पड़रामटोला में महिला सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर अतिथि हारुन मानिकपुरी ने कहा कि सामुदायिक व सामाजिक भवनों के निर्माण से सभी समाज के लोगों को लाभ मिलता है। तथा गांव के लोगों को अपने सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक,व सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए सुविधायुक्त स्थान प्राप्त होगा। पास में ही एक सामुदायिक भवन एवं एक कला मंच का निर्माण कराया गया है। ग्राम पड़रामटोला के बड़े तालाब के पास महिला सामुदायिक भवन एवं शिवलिंग निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए हारुन मानिकपुरी ने कहा कि सामुदायिक भवन एवं शिवलिंग निर्माण के बाद गांव में सामाजिक कार्यों के साथ साथ धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विस्तार होगा। उन्होंने आगे बताया कि ग्राम पड़रामटोला में सभी धार्मिक आयोजन इसी जगह होता है।
चाहे कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव हो,चाहे दुर्गा पूजा,कथा , भागवत, सत्संग आदि कार्यक्रम के लिए उचित स्थान है। यहां पीपल, बरगद,आम के विशाल पेड़ है। साथ ही शीतला माता मंदिर, हनुमान मंदिर, शिवमन्दिर,गौठान,सांहड़ा देव एवं पास में दो सुन्दर तालाब है। जो इस जगह के सौन्दर्य में चार चांद लगा देती है। भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम को उपस्थित जनसमुदाय ने सराहना की। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती मीना कंवर, सरपंच श्रीमती नीलम पुजेरी, लोकेश कुमार कंवर,समुंद कंवर, ग्राम कोटवार हेमराज सहारे, शिवकुमार साहू, प्रीतम मानिकपुरी,अपसार हसन, श्याम लाल कंवर, एवं भारी संख्या में समाजिक कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित थे।
Comments