शिक्षक के रूप में अचानक पढ़ाने पहुंचे विधायक जनक ध्रुव 

शिक्षक के रूप में अचानक पढ़ाने पहुंचे विधायक जनक ध्रुव 

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद  : 20 वर्षों तक शिक्षक की नौकरी करने के बाद राजनीति में आए और दस सालों के कड़ी मेहनत के बाद बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए, जनक ध्रुव सुबह 9ः30 बजे अचानक स्कुटी से मैनपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और सीधे विद्यालय के कक्षा दसवीं क्लास रूम में पहुंचे और छात्र-छात्राओं को उनका परिचय जाना। विधायक जनक ध्रुव छात्र-छात्राओं को इतिहास,समाजिक विज्ञान के बारे में लगभग एक घण्टे तक पढ़ाया। तब छात्र-छात्राओं को पता चला कि उन्हे पढ़ाने वाला कोई शिक्षक नही बल्कि क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव है। 

इस दौरान विधायक ने छात्र-छात्राओं से कई सवाल भी पूछे, और सवाल के सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को शाबाशी देते हुए स्कूल में चाकलेट वितरण कराया। छात्र-छात्राओं ने विधायक जनक ध्रुव को विद्यालय के समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि विद्यालय में हिन्दी,संस्कृत,इतिहास, राजनीति विज्ञान के शिक्षकों की भारी कमी है साथ ही इस विद्यालय में 11वी,12वी के छात्र-छात्राओं के लिए कृषि संकाय नही है जबकि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है कृषि के शिक्षक नही होने के कारण 10 वर्ष पहले कृषि के कोर्स बंद कर दिये गये हैं मैनपुर में कृषि संकाय प्रारंभ कराने की मांग भी किये। शाासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर में लगभग 500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है लेकिन प्रयाप्त भवन नही है और विद्यालय परिसर में बारिश का पानी भर जाने से और पानी निकासी की व्यवस्था नही है विद्यालय का निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान करने की बात कही,विधायक जनक ध्रुव ने बताया कि दो दशक तक शिक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं आज सुबह से ही मेरे मन में यह इच्छा जाहीर हुई कि बच्चों को पढ़ाने जाना है और विद्यालय पहुंचकर बच्चों को एक घण्टे तक पढ़ाया कहा कि आज के छात्र देश के भावी भविष्य हैं और हमें सबसे ज्यादा शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments