पार्षद ऋषि शास्त्री का मिला सहयोग जुटे वार्ड के लोग,मितान कार्यालय तब्दील हुआ चलित थाना के रूप में
राजनाँदगाँव:- पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराध की रोकथाम तथा जन जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम में आज पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाना टी आई सत्यनारायण देवांगन की अगुवाई में पुलिस स्टाफ राजीव नगर वार्ड क्रमांक 42 पहुचे वार्ड पार्षद ऋषि शास्त्री के सहयोग से क्षेत्र के लोग एक स्थान पर जुटाए गए साथ ही मितान कार्यालय को चलित थाना के रूप में तब्दील कर वार्ड में अभियान का आगाज हुआ।पार्षद ऋषि शास्त्री ने बताया कि आज चलित थाना अभियान के जरिये बसंतपुर थाना के उपनिरीक्षक देवदास भारती सहित आरक्षक आदित्य सोलंकी,राज़ेश बन्देश्वर एवं महिला आरक्षक सन्तोषी मानिकपुरी ने वार्डवासियो से वन टु वन कर उनकी समस्या जानी साथ ही आपराधिक और असमाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली खास बात यह रही कि वार्डवासियो ने खुले मन से पुलिस का सहयोग किया और सुरक्षित एवं बेहतर वार्ड की कल्पना को लेकर एक मुहिम को भी बल दिया,पुलिस ने युवा,महिला,बुजुर्गों से चर्चाएं भी की और उनका पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ाया।
पुलिस विभाग से पहुचे अधिकारी ने लगातार इस अभियान के तहत वार्ड में बैठका का आयोजन सहित मिली समस्या को निराकरण करने सहित पेट्रोलिंग बढ़ाने को लेकर आला अधिकारियों तक बात पहुँचाने का आश्वासन दिया,प्रति सप्ताह इस तरीके से वार्ड के विभिन्न स्थानों पर पुलिस पहुचेगी। इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ रिटायर्ड पुलिस आरक्षक बिहारीलाल सेन,चंद्रिका प्रशाद देशमुख,लक्ष्मण यादव,राकेश शर्मा,हना राव मोहिते,लोचन सिन्हा, रितेश साहू,प्रेम साहू,सोनू वर्मा,उमाशंकर सारथी,विजय मेंश्रम,प्रेमु निषाद,दिनेश मेश्राम,मितानिन गायत्री साहू,आशा दीदी,अनसुइया साहू,पार्वती साहू,कांति यादव,आशा साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
Comments