परमेश्वर राजपूत ,गरियाबंद : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रायपुर रेंज के अंदरूनी क्षेत्रों में चलाया जा नक्सल विरोधी अभियान माओवादी द्वारा व्यापारियों एवं अन्य लोगो से अवैध रूप से लेवी वसूल धन के साथ अन्य माओवादी सामग्रियों छुपाया गया था गरियाबंद एवं धमतरी के जिले के अलग अलग क्षेत्रों में छुपाया गया था lजमीन में कई फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी एवं झाड़ियों से छिपाकर लगाए गए डम्प में माओवादी सामग्री की गई बरामद l
नोटो के बंडल के 23 नग बीजीएल के राउंड, दो नग टिफिन आईईडी. तथा IED बनाने से संबंधित सामग्री 13 नग डेटोनेटर, 01 बंडल फ्यूज वायर ,2 किलो लूज़ बारूद, यूरिया, 2 नग फ़्लैस लाइट ,03 नग मल्टी मीटर, सेंसर रिमोट, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी वर्दी, काला कपड़ा एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।



Comments