खतना करने से मासूम की मौत

खतना करने से मासूम की मौत

बरेली: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां खतना कराने के दौरान हुई लापरवाही की वजह से महज डेढ़ साल के एक मासूम की जान चली गई है। एक तरफ जहां परिवार में बच्चा होने से खुशियों का माहौल था तो वहीं मासूम की मौत के बाद ये खुशी मातम में बदल गई। बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग डेढ़ माह के मासूम बच्चे का खतना करवा रहे थे। इसी दौरान तेज धार वाले औजार से गलत नस कट गई। इसके बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई।

अस्पताल में भी नहीं रुक सकी ब्लीडिंग

दरअसल, पूरा मामला जिले के फतेहगंज पूर्वी का है। यहां के रहने वाले रफीक के परिवार में उनके डेढ़ माह के पौत्र का खतना कराया गया। इसके लिए एक नाई को बुलाया गया था। खतने के दौरान नाई ने लापरवाही से बच्चे की गलत नस काट दी। वहीं गलत नस कटने के बाद ब्लीडिंग होने लगी। ब्लीडिंग रोकने के लिए तमाम प्रयास किए गए, लेकिन कोई भी जुगत काम नहीं आई। बच्चे की लगातार ब्लीडिंग होने के बाद परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन खून बहना बंद नहीं हुआ। इस दौरान परिवार के लोग बच्चे के स्वस्थ होने के लिए दुआएं करते रहे, लेकिन रात दस बजे उसकी मौत हो गई।

आरोपी नाई की तलाश में जुटी पुलिस

इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी दक्षिणी मानुस पारीक ने बताया कि मामले को संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गलत तरीके से बच्चे की नस काटने के मामले में आरोपी नाई कबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अंगभंग की वजह से बच्चे की मौत होने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस पहुंची तो परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते रहे। बाद में वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। आरोपी नाई की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments