संपूर्णता अभियान के तहत नहरगांव एवं तवरबाहरा में लगी चनचौपाल

संपूर्णता अभियान के तहत नहरगांव एवं तवरबाहरा में लगी चनचौपाल

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : केन्द्र सरकार द्वारा आकांक्षी ब्लॉकों में संचालित संपूर्णता अभियान के तहत लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिले के गरियाबंद एवं मैनपुर में भी संपूर्णता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार आज जनपद पंचायत गरियाबंद के ग्राम पंचायत नहरगाँव एवं तंवरबाहरा  में संपूर्णता अभियान अंतर्गत जन चौपाल का आयोजन किया गया। जनचौपाल में लोगों को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जनचौपाल में शामिल ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी किया गया। साथ ही बी.पी एवं शुगर की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाईयों का भी वितरण किया गया।

जनचौपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमजद जाफरी, डीडीए कृषि विभाग चंदन रॉय, बी.पी.एम एनआरएलएम, आकांक्षी ब्लॉक फेलो सहित स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि एवं एनआरएलएम के ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारी द्वारा सम्पूर्णता अभियान के संकेतकों से होने लाभ के बारे मे बताया गया। चौपाल मे दोनों पंचायतों मे 100 लोगों की सुगर, बी पी, सीकलिन की जांच की गई, 20 कृषकों को मृदा कार्ड वितरण कर आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, किसान कार्ड एवं विभागों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments