डोंगरगढ़: ग्राम कन्हारगांव के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में कुल छात्र 225 बच्चे वर्तमान अध्ययन रत है, यहां वर्तमान में 1 प्रधानपाठक और 3 सहायक शिक्षक है, बच्चे के दर्ज संख्या के आधार पर यहां कुल 7 शिक्षक होना था, जिससे यहां अध्यापन कार्य अच्छे से हो सके, परंतु शिक्षक कम होने की वजह से पढ़ाई का कार्य अच्छे से नहीं हो पा रहा है। कुल दर्ज संख्या के आधार पर यहां वर्तमान में 3 शिक्षक की अति आवश्यकता है। इसी संबंध में बीईओ विरेंद्र कौर गरचा से मिलकर प्राथमिक शाला में शिक्षक व्यवस्था के लिए आज सरपंच सरला गंगाधर साहू के द्वारा आवेदन प्रेषित किया गया।
Comments