रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार अब कमजोर पड़ गई है। बीते कुछ दिना से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों मं बारिश थम गई है, जिसके चलते तापमान में वृद्धि हुई है। साथ ही उमस से एक बार फिर लोगों के घरों में कुलर चलना शुरू हो गया है। लेकिन अभी भी सरगुजा संभाग में बारिश का दौर जारी है। वहीं मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि कम होगी।
मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलग तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को प्रदेश भर में सर्वाधिक वर्षा रामानुजगंज (जिला बलरामपुर) में 4 सेमी हुई। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई।
आपको बता दें कि प्रदेश में एक जून 2024 से अब तक राज्य में 758.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से 13 अगस्त 2024 सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1698.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 381.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1236 मिलीमीटर है।
Comments