स्‍वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों का किया ऐलान

स्‍वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों का किया ऐलान

रायपुर : स्‍वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों का ऐलान किया है. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत समेत 25 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है. आईपीएस राहुल भगत को सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया जाएगा.

गृह मंत्रालय की ओर से पदक के लिए जारी की गई लिस्ट में इस साल छत्तीसगढ़ के कुल 25 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का नाम है. इनमें आनंद सिंह रावत अस्सिटेंट कमांडेंट को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, आईपीएस राहुल भगत के साथ 9 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक और 15 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से नवाजा जाएगा.

जानिए कौन हैं आईपीएस राहुल भगत

2005 बैच के आईपीएस राहुल भगत झारखंड के रहने वाले हैं. राहुल भगत का जन्म 15 अक्टूबर 1974 को हुआ है. उन्होंने पीजीडीएम मार्केटिंग एंड टेलीकॉम की डिग्री ली है.

राहुल भगत ने 2004 यूपीएससी निकालकर 22 अगस्त 2005 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की. राहुल भगत छत्तीसगढ़ में सबसे पहले नारायणपुर जिले के एसपी बनें. जिसके बाद कांकेर, रायगढ़ और कवर्धा के एसपी रह चुके हैं. स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी भी रह चुके हैं. विष्णुदेव साय जब 2014 में रायगढ़ के सांसद बने उस दौरान राहुल भगत रायगढ़ के एसपी थे. फिलहाल अभी राहुल भगत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव हैं.

सराहनीय सेवा के लिए पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी

  • मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत
  • आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज
  • उपपुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ठाकुर
  • असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव
  • कंपनी कमांडर प्रभु लाल कोमरे
  • सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद
  • प्रधान आरक्षक धर्म सिंह नरेटी
  • प्रधान आरक्षक रविंद्र कुमार ठाकुर

वीरता पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी

  • इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह
  • सब इंस्पेक्टर निर्मला जांगड़े
  • हेड कांस्टेबल अमिया चीलमुल
  • हेड कांस्टेबल फुल्ला गोपाल
  • हेड कांस्टेबल तुलाराम कुर्मी
  • कांस्टेबल गोपाल बुद्ध
  • कांस्टेबल हेमंत आंदरिक
  • कांस्टेबल मोतीलाल राठौर
  • कांस्टेबल गोविंद सोढ़ी
  • कांस्टेबल सुकनु राम
  • कांस्टेबल मुन्ना काड़ती
  • कांस्टेबल कृष्णा गली
  • कांस्टेबल भीमां
  • कांस्टेबल धनीराम कोरसा
  • कांस्टेबल कृष्णा ताती

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments