सीएमएचओ ने ली मैदानी अमले की बैठक, निगरानी बढ़ाते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के दिए निर्देश

सीएमएचओ ने ली मैदानी अमले की बैठक, निगरानी बढ़ाते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के दिए निर्देश

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : मौसमी बीमारियों डायरिया,मलेरिया को लेकर सभी मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी अलर्ट मोड में रहें ,निगरानी बढ़ाते तथा सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए किसी भी प्रकार के प्रकरण की शुरूआत में ही उसे नियंत्रित किया जाए तथा तत्काल उच्च स्तर पर सूचना दी जाये। ग्रामों में मौसमी बीमारियों सम्बंधित सर्वे ज़ारी रखा जाए। यह निर्देश आज विकासखंड पलारी में आयोजित मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी ने दिए है। उन्होंने कहा उल्टी-दस्त के प्रबंधन हेतु की ग्राम स्तर पर मितानिनों के पास ओ आर एस, जिंक, क्लोरीन टेबलेट सहित जरूरी दवाईयां 24 घंटे उपलब्ध हों यह स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनिश्चित करें ।

मितानिन ब्लॉक समन्वयक प्रतिदिन इसकी रिपोर्टिंग करेंगे.सुपरवाइज़र केसों की समीक्षा करते हुए विशेष रूप से ध्यान देंगेउन्होंने सभी से जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करने के निर्देश देते हुए लापरवाही की स्थिति में कार्यवाही की भी बात कही.सीएमएचओ ने कार्यकर्ताओं से नल-जल योजना की पाइप लाइन की भी एक बार जाँच करने को कहा तथा इसमें खराबी पाए जाने पर ग्राम सरपंच को लिखित में सूचना देने की बात कही है। साथ ही डायरिया के सर्वे और निगरानी के दौरान मरीज के मूत्र त्याग सम्बंधी जानकारी अनिवार्य रूप से लिया जाए। इसके अतिरिक्त बुखार के केसों में सबसे पहले मलेरिया की रैपिड किट से तुरंत जांच की जाए एवं मरीज में मलेरिया की स्थिति में दवाई तुरंत दी जाए। सीएमएचओ ने कई केस जिनका निराकरण आसानी से स्थानीय संस्था में हो सकता है उन्हें अनावश्यक रूप से जिला अस्पताल रेफर करने को भी मना किया। उक्त बैठक में बीएमओ डॉ बी एस ध्रुव,बीपीएम राजेश डहरिया,बीईटीओ पी आर मार्कण्डेय, बीडीएम मिथलेश वर्मा सहित सभी सुपरवाइजर एवं पुरुष तथा महिला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments