देश में ही मणिपुर हिंसा पर साल भर से ज्यादा चुप्पी साध कर बैठने वाले भाजपाई बांग्लादेश हिंसा पर किस मुंह से दिखाएंगे आक्रोश ? : अभिमन्यु मिश्रा

देश में ही मणिपुर हिंसा पर साल भर से ज्यादा चुप्पी साध कर बैठने वाले भाजपाई बांग्लादेश हिंसा पर किस मुंह से दिखाएंगे आक्रोश ? : अभिमन्यु मिश्रा

 

ये इंसानियत क्या किसी के हितैषी नही अब जनता भी समझ गई है भाजपा का दोहरा चरित्र

 राजनांदगांव:  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु मिश्रा ने भाजपा पर बांग्लादेश मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है की बांग्लादेश में जो हिंसा हो रही है वो इंसानियत को शर्मसार करने वाली है हम सबकी संवेदना उनके साथ है किंतु वहा प्रताड़ित हो रहे हिंदू समाज के लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री से मांग करना छोड़ कर भाजपा राजनीति करने में व्यस्त है एक विशेष समुदाय के प्रति जहर फैलाने का माध्यम इसे बना लिया गया है ।

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा है की हिंसा में तो मणिपुर भी एक साल से ज्यादा से जल रहा है वह भी कही बाहर नही हमारे देश में ही है स्कूल बंद हैं लोग कैंप में जानवरों की तरह रह रहे हैं उसके लिए एक बार भी आक्रोश न दिखाने वाली पार्टी, हत्यारों और बलात्कारियों का माला पहना कर स्वागत करने वाली पार्टी यहाँ तक की आजादी की लड़ाई तक में देश को धोखा देने वाले लोग आज किस मुंह से आक्रोश दिखाने जा रहे हैं ? इससे यह भी जगजाहिर है की भाजपा इंसान या इंसानियत किसी की भी हितैषी नही है, इनका दोहरा चरित्र अब जनता भी भली भांति पहचान चुकी है ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments