परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय छुरा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । सर्व प्रथम मुख्य अतिथि सी आर सिन्हा (एस एम डी सी अध्यक्ष) के द्वारा हायर सेक्शन में एवं भोलेशंकर जयसवाल सभापति व पार्षद नगर पंचायत छुरा द्वारा रिंकू सचदेव (नगर पंचायत उपाध्यक्ष) श्रीमती चित्ररेखा ध्रुव पार्षद नगर पंचायत छुरा की गरिमामई उपस्थिति में प्राथमिक शाला में राष्ट्रगान के साथ ध्वजा रोहन किया गया। एवं विद्यार्थियों के देश भक्ति नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा ,ध्वजा रोहन उपरांत विद्यालय के हेड बॉय एवं हेड गर्ल के द्वारा उपस्थित अतिथि गण, विद्यालय के प्राचार्य व प्रधान पाठक का बैच लगा कर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया गया साथ ही विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने देश भक्ति का संकल्प लिया।उसके उपरांत नगर भ्रमण हेतु बैंड के साथ रैली निकाली गई रैली में भारत माता एवं स्वतंत्रता सेनानियों की वेष भूषा में सम्मिलित विद्यार्थियों ने नगर वासियों का मन मोह लिया।
रैली के दौरान विद्यार्थी नगर पंचायत ,गांधी मैदान एवं आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला छुरा के ध्वजा रोहन में सम्मिलित हुए तथा आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तत्पश्चात् रैली विद्यालय पहुंची, एवं मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया l
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष छुरा नगर में बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिलने वाले पुरस्कार में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं से विद्यालय के विद्यार्थी कुमारी जिज्ञासा साहू व अदिति सिंह को पुरुष्कृत किया गया। जिसमें दोनों छात्राओं को नगर पंचायत अध्यक्ष समस्त पार्षदगणों द्वारा प्रमाण पत्र एवं धनराशि प्रदान किया गया । सम्बंधित छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी।
Comments