शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा आन बान शान के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का 78 वा वर्षगांठ 

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा आन बान शान के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का 78 वा वर्षगांठ 


डौंडीलोहारा : संजयनगर में स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता,भारत माता,अमर शहीद किरण कुमार देशमुख व शहीद नारद राम निषाद , बाबा साहेब अंबेडकर के तैलचित्र के समक्ष पूजन अर्चन व माननीय अध्यक्ष महोदय के करकमलों द्वारा झंडा आरोहण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में जनभागीदारी व विकास समिति के अध्यक्ष लिलेंद्र कुमार सिन्हा, संस्था प्रमुख लूणकरण ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार सिन्हा, मनीषा यादव   अध्यक्ष जनभागीदारी समिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय,कमल कुमार आलेंद्र प्रधानपाठक माध्यमिक शाला, समस्त पालकगण, शिक्षकगण व बच्चें उपस्थित थे। तत्पश्चात व्यायाम निदेशक सौरभ शर्मा, शिक्षक लोकेश्वर सिंह निषाद व सहायक शिक्षक हेमंत साहू के नेतृत्व में बच्चों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नारों व गीतों के माध्यम से प्रभातफेरी निकाली गई जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों व गलियों से झंडा आरोहण करते हुए विद्यालय परिसर में सभा में परिणित हुई।मंचासिन अतिथियों के द्वारा पूजन अर्चन के बाद स्वागत भाषण व्याख्याता प्रदीप कुमार मेश्राम के  द्वारा मंचासीन अतिथियों का परिचय व स्वागत कराया गया। उनके स्वागत के बाद संस्था प्रमुख लूणकरण ठाकुर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाने के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए हमारे देश के स्वतंत्रता के 78 वर्षो के संघर्षों को याद दिलाया गया कि किस प्रकार हमारा देश नित नये आयामों को छू रहा है। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रभारी तेजेश्वरी साहू , एनुका शार्वा के नेतृत्व में मंचीय रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा छत्तीसगढ़ के संस्कृति को उकेरा व दिखाया गया।मंचासीन विधायक प्रतिनिधि अशोक सिन्हा द्वारा आजादी के पर्वो को मनाए जाने के आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के शहीदों को याद दिलाते हुए हमारे बच्चों को भी राष्ट्रप्रेम व देशप्रेम का भाव अपने अंदर जगाने हेतू प्रोत्साहित किया गया।

मंचासीन अतिथियों के करकमलों से विद्यालय के होनहार छात्र - छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया संस्था प्रमुख लूणकरण ठाकुर के द्वारा विद्यालय के सत्र 2024 में कक्षा दसवीं व बारहवीं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को 1000- 1000 रूपये से सम्मानित किया गया।खेल के क्षेत्र में मेघा निषाद, हेनिश पटेल व विज्ञान के क्षेत्र में भोजराज सिन्हा व उनकी मार्गदर्शक शिक्षिका एनुका शार्वा जिन्होंने राज्य स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला में दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व किया था उन सभी का सम्मान अतिथियों के करकमलों से मेडल पहनाकर किया गया व जनभागीदारी समिति के द्वारा  आगामी परीक्षा परिणाम दसवीं व बारहवीं 2025 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा मंच के माध्यम से कि गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लिलेन्द्र कुमार सिन्हा  के द्वारा विद्यालय की भौतिक संसाधनों पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द ही इनके निराकरण व उत्पन्न होने वाले समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही गई अंत में सभी बच्चों को नियमित पढ़ाई कर विद्यालय व शिक्षकों को गौरवान्वित करने की बात कही गई। कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक हेमंत कुमार साहू व आभार ज्ञापन व्याख्याता लवण कुमार के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला विकास एवम प्रबंधन समिति प्रभारी डुप्ले साहू, रामसहाय देशमुख, दुकालुराम साहू,वीरेंद्र कुमार भंडारी ,पुष्पा कटेंद्र,संगीता वैदे ,रीना मंडल, छाया नंदा,अविनाश कुमार साहू,रवीन्द्रनाथ योगी,भूपेंद्र कुमार पटेल, मनोज देवांगन,लक्ष्मीचंद सोनवानी,लिखमीचंद सार्वा, सातो धनकर, वंदना साहू,   सूर्योदय मानिकपुरी, कपिल कुमार, भारती साहू, डामन देशमुख, गिरीश साहू, हरीश सिन्हा,शिखा मेश्राम, ढालसिंह जांगड़े, भूपेश साहू, विमला नायक, उत्तम प्रीतम, तिलेश्वरी परतेती , ईश्वरी ठाकुर,प्रेम यादव, मोहित यादव, विदेशी भूआर्य ,छात्र संघ के अध्यक्ष तेजप्रकाश पटेल व उनकी टीम , एसपीसी, स्काउट - गाइड व रेडक्रॉस  के छात्र - छात्राओं व सभी विद्यालयीन बच्चो का सहयोग रहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments