राजनांदगांव : सामाजिक संस्था सन टू ह्यूमन द्वारा स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ पूरे उल्लास के साथ रानी सागर चौपाटी में मनाई गई । इस अवसर पर देश भक्ति गीत के साथ पुरे उल्लास के साथ नृत्य कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर योग सेवा समिति के श्रीमती मंजुला तिवारी ने स्वस्थ भारत मजबूत भारत के लिए आम नागरिकों से दैनिक योग के माध्यम से अपने आप को स्वस्थ रखने की अपील की गई। सभा को डॉक्टर डीसी जैन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के पश्चात अमृतपानी गुड, छाछ तथा प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ नरेंद्र नहटा , डॉ डी सी जैन, रामनिवास गुप्ता, प्रकाश देवांगन, रेखचंद जैन, गोपाल गुप्ता, नितिन अग्रवाल, हरजीत सिंह भाटिया, योग सेवा समिति के श्रीमती प्रतिमा चौधरी , मीणा देवांगन चंद्रकांत नंदे, राजू यादव, वीरेंद्र सिन्हा, धीरेंद्र राजपूत, नारायण राजपूत, अजात शत्रु बघेल, मॉर्निंग वॉक क्लब के अनिल औचट अविनाश गुप्ता भरत साहू गुरुदयाल सिंह भाटिया भाग सिंह भाटिया अमृतपाल सिंह भाटिया मोहन अग्रवाल वासु मोटलानी पप्पू चौबे प्रहलाद सरतेजा ऊक्त जानकारी विनोद श्रीरंग ने दी।



Comments