15 अगस्त के शुभ अवसर पर 15 पेड़ लगाए गए : कमल सोनी

15 अगस्त के शुभ अवसर पर 15 पेड़ लगाए गए : कमल सोनी

राजनांदगांव  :शक्ति केंद्र प्रभारी कमल सोनी और उत्सव टाउन अपार्टमेंट वार्ड नंबर 43 के संयुक्त तत्वाधान में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर 15 पेड़ लगाए गए। जिसमें गुलमोहर, नीम, कनेर, पीपल, आवला, आम सहित विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाए गए। इस दौरान श्री सोनी ने सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी साथ ही मिठाइयां बांटी गई। एक दूसरे से गले मिलकर आपस में खुशियां मनाई गई।श्री सोनी ने पेड़ लगाने के महत्व को बताते हुए कहा कीप्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। हरे भरे वृक्ष धरती माता का श्रृंगार होते हैं। इन वृक्षों की शरण में आकर मनुष्य पशु पक्षी सहित तमाम तरह के जीव जंतु सुख पाते हैं।

इसीलिए वृक्षारोपण को महान कार्य कहा गया है। इसकी महत्ता शास्त्रों में भी मिलती है। क्योंकि पेड़ की छाया में आप हम और आम आदमी विश्राम करते हैं। पशु पक्षी इनकी छांव में आकर थकान मिटाते और सुख पाते हैं। उन्होंने साथ ही आमजन से आग्रह किया है कि अपने घर में या आसपास में एक पेड़ अवश्य लगाए। इस दौरान मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रभारी कमल सोनी के साथ वार्ड नंबर 43 बसंतपुर पार्षद खेमिन राजेश यादव पूर्व पार्षद देवशरण सेन पूर्व पार्षद शेखर यादव पूर्व एल्डरमैन रमेश नारायणी बूथ अध्यक्ष धरम उईके उत्सव टाउन अपार्टमेंट के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता सचिव दिनेश भानुशाली बसंत चितलांगिया महेश सेजपाल राजेश गुप्ता विजय देवांगन आशीष बाफना मोहन दम्मानी सौरभ देवांगन कान्हा सेठिया जूही खंडेलवाल एवम बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments