गौमाता के संवर्धन और सुरक्षा में भाजपा सरकार विफलः कुलबीर 

गौमाता के संवर्धन और सुरक्षा में भाजपा सरकार विफलः कुलबीर 


 राजनांदगांव : प्रदेश में भाजपा की सत्ता काबिज होने के बाद भाजपा सरकार की दिशाहीन, अदूरदर्शी व गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते पूरे प्रदेश की सड़कों व चौक-चौराहों पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है जिस कारण कई बार मवेशियों को वाहन चालक रौंदकर निकल जाते है तो कई दफे मवेशियों की वजह से आमजनता दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती है। मवेशियों की जमावड़े से राहगीरों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 अगस्त शुक्रवार को गौवंश सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत जयस्तंभ चौक से मवेशियों को लेकर रैली निकाली गई। रैली शहर भ्रमण करते हुए अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा द्वेष की राजनीति अपनाते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लोकहितकारी योजनाओं बंद कर रही वहीं गौ माता की स्थिति एवं गौठानों सहित गोधन न्याय योजना को बंद कर दिया है। जिसकी वजह से आज प्रदेश में निरंतर गौ तस्करी का बढ़ावा मिल रही है वही मवेशियों को वाहन चालक रौंदकर निकल जाते है तो कई बार मवेशियों के कारण आमजनता दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती है। शहर के चौक-चौराहों पर मवेशियों की जमावड़े होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के आदेशानुसार निरकुंश कुंभकरणी भाजपा सरकार को जगाने व गौवंश की रक्षा का संकल्प लेकर शहर कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा और कांग्रेसजनों के नेतृत्व में 16 अगस्त शुक्रवार को जयस्तंभ चौक रैली निकली जो मानव मंदिर चौक, गुरूद्वारा चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की बात की।

उक्त कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गौवंश के नाम पर केवल वोट मांगना जानती है जबकि उनकी सुरक्षा को लेकर व कतई गंभीर नहीं है। कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार का नारा ही था कि ‘‘नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी‘‘ ऐला बचाना है संगवारी और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु कांग्रेस सरकार ने जगह-जगह गौठानों के माध्यम से गौ-वंश व अन्य मवेशियों के संरक्षण एवं संवर्धन का काम किया एवं गौ माता के गोबर की बिक्री से आम जनता को आर्थिक लाभ भी हुआ लेकिन आज भाजपा की सरकार आने के बाद ऐसे जनहितैषी योजनाओं को सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। जिसकी मैं कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं। कुलबीर सिंह छाबड़ा ने आगे कहा कि यदि सड़क पर बैठे मवेशियों व उनके वजह से हो रही दुर्घटनाओं पर सरकार द्वारा जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो आज के इस सत्याग्रह के पश्चात लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश राठौर, रमेश डाकलिया, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, रूपेश दुबे, मेहुल मारू, डा.थानेश्वर पाटिला, अगेश्वर देशमुख, गोवर्धन देशमुख, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री नरेश शर्मा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, अजय मारकंडे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, शरद खंडेलवाल, मोहनी सिन्हा, आफताब अहमद, युकां अध्यक्ष गुरभेज माखिजा, शकील रिजवी, मनीष गौतम, रीना पटेल, प्रज्ञा गुप्ता, बबलू कसार, प्रतिमा बंजारे, मुजीब अहमद, सुरेन्द्र देवांगन, प्रदीप शर्मा, प्रभात गुप्ता, मामराज अग्रवाल, खिलेश बंजारे, अतुल शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, अवधेश प्रजापति, निकहत परवीन, शकील रिजवी, पार्षद दुलारी साहू, विनय झा, सतीश मसीह, महेश साहू, पूणिमा नागदेवे, संगीता साहू, सीताराम, विष्णु सिन्हा, ललिता साहू, संदीप सोनी, संतोष यादव, शिव साहू, बंशी सोनी, दीन साहू, प्रियेश मेश्राम, तजेन्द्र वैष्णव, धर्मेन्द्र साहू, घनश्याम मेश्राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments