राजनांदगांव : चौकी चिखली पुलिस की अवैध शराब बिक्री करने वाले पर लगातार कार्यवाही जारी है। 14 अगस्त को पुलिस ने आरोपी से 3.240 बल्क लीटर जम्मु डिलक्स अंग्रेजी शराब व बिक्री रकम 270 रूपये जप्त किया है। पुलिस को फरार एक बेम्यादी वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता मिला है।पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में आगामी स्वतंत्रता दिवस में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही मे 14 अगस्त को मुखबीर सूचना पर ग्राम बोरी सरकारी कुंआ के पास अवैध शराब बिक्री कर रहे प्रवीण देवांगन पिता अमरचंद देवांगन उम्र 34 साल साकिन बोरी पुलिस चौकी चिखली को पकडा गया आरोपी के कब्जे से 18 पौवा जम्मु डिलक्स अंग्रेजी शराब कुल 3240/- एमएल कीमती 2340/- रूपये व बिक्री रकम 270 रूपये जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया । अभियान मे पूर्व मे मारपीट आदतन आरोपी मुरलीधर सेवता पिता स्व0 रतनलाल सेवता उम्र 36 साल साकिन संुदरा पुलिस चौकी चिखली वर्ष 2021 से फरार था जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय से बेम्यादी वारंट जारी किया गया था आरोपी वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, प्र0आर0 समारू सर्पा, म0प्र0आर0 वंदना पटले, आर0 मनोज जैन, सुनील बैरागी एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।
Comments