डोंगरगढ़ : 78वें स्वतंत्रता दिवस अर्थात स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर बुधवारी सब्जी मंडी अनिल पाण्डेय की दुकान के सामने ध्वजारोहण किया गया। इस आयोजन की विशेषता यह रहती है कि यहां किसी नेता से ध्वजारोहण ना कराकर वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी रामनारायण साहू एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुमित्रा बाई साहू द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अनिल पाण्डेय ने बताया कि नौवी बार यहां ध्वजारोहण का आयोजन किया गया है। अब यहां प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर क्रमशः ध्वजारोहण व तिरंगा झंडा फहराया जाता है। इस मौके पर विश्वनाथ यादव, बृजलाल पटवा, नरेन्द्र पांडे, परविंदर सिंह मोन्टी, उपाकर साहू, रेखराज वर्मा, गणेश वर्मा, मनीष सोनी, अनिल यादव, पंकज अग्रवाल, सचिन वर्मा, विरेन्द्र मारोती, नरेन्द्र सेन, दीपक सोनी, विमल अग्रवाल, शुभम परिहार, ऋषभ डकहा, ललित शर्मा, अजय शर्मा, चंद्रेश साहू, बबलू देवांगन, राजेश रणसुर, रमेश यादव, गीता मानिकपुरी, ज्योति बड़वाईक, मीना यादव, पूजा उज्जवने, निर्मला साहू, अनुराधा शर्मा आदि कार्यकर्ता वार्डवासी मौजूद थे।



Comments