उज्जैन में कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ मारपीट

उज्जैन में कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ मारपीट

उज्जैन: एमपी के उज्जैन में कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु के ऊपर बेल्ट और डंडे से हमला किया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें श्रद्धालु के साथ मारपीट होती दिख रही है।

क्या है पूरा मामला?

उज्जैन के काल भैरव मंदिर में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में मंदिर के आधा दर्जन गार्ड एक युवक की बेल्ट और डंडे पिटाई कर रहे हैं। आरोप है कि युवक महिलाओं को परेशान कर रहा था, जिसके बाद गार्ड्स ने उनकी पिटाई की।

हालांकि इस मामले में थाना भैरवगढ़ पुलिस ने किसी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है। खास बात तो यह है कि पुलिस के पास किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। किसी श्रद्धालु ने किसी महिला के साथ अभद्रता की तो उसे गार्ड ने रोका। श्रद्धालु ने गार्ड से भी अभद्रता की तो करीब आधा दर्जन गार्ड्स ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। जिसके साथ मारपीट हुई है, वह अब उपलब्ध नहीं है। उसका पता किया जा रहा है। कोई भी शिकायतकर्ता थाने नहीं पहुंचा है। बावजूद इसके वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच कर रही है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments