अवैध शराब के विरुद्ध थाना छुरिया पुलिस की कार्यवाही

अवैध शराब के विरुद्ध थाना छुरिया पुलिस की कार्यवाही

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री/परिवहन जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ श्री आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में दिनांक 17/08/2024 को थाना छुरिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि एक टाटा इंडिगो क्रमांक MH01-PA 6575 में काकोडी महाराष्ट्र की ओर से शराब लेकर ग्राम भोलापुर शिकारीमहका की ओर जाने वाली है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम शिकारीमहका चौक के पास नाकाबंदी किया नाकाबंदी के दौरान छुरिया की ओर से एक चार पहिया आया जिसे रोकवाकर पुछताछ व वाहन को चेक कर रहा था तभी वाहन का चालक के द्वारा वाहन को तेज भगाते ग्राम भोलापुर की ओर ग्राम गहिराभेडी के धनहा खेत में उक्त वाहन का चालक वाहन को उपेक्षा पूर्वक चलाते हुए घुंसा दिया था वाहन का चालक अंधेरा का फैदा उठाते हुए वाहन को छोडकर भाग गया वाहन को चेक किया वाहन की डिक्की में चार प्लास्टिक की बोरी में 240 पौवा देशी दारू प्रिमीयम डिलक्स सुपर संत्रा प्रत्येक में 180-180 एम0एल0 शीलबंद भरी हुई जुमला 43.200 बल्क लीटर कीमती 16800/-रूपये शराब एवं वाहन क्रमांक MH01-PA-6575 कीमती 300000/-रूपये जुमला कीमती 316800/-रूपये  को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक एस0एल0कंवर, आरक्षक 160 देवीप्रसाद साहू, 460 फुलेन्द्र राजपुत एवं आरक्षक 827 जयराम निषाद का विशेष योगदान रहा ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments