परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : नगर के युवा वकील आकाश दिक्षित ने आज छुरा नगर में अधिवक्ता कार्यालय का शुभारंभ किया। बता दें कि आकाश दिक्षित छुरा नगर के ही निवासी हैं और वे दुर्गा दिक्षित जो वन विभाग के कर्मचारी हैं उनके पुत्र हैं वहीं बता दें कि आकाश दिक्षित का बचपन और पढ़ाई लिखाई छुरा नगर में ही हुआ। और वे आगे की पढ़ाई के लिए राजधानी रायपुर चले गए और आज वे वकालत की पढ़ाई पुरा करने के बाद गरियाबंद जिला एवं सत्र न्यायालय में एक वकील के रूप में कार्य करते हैं।
वहीं छुरा नगर में एक अधिवक्ता कार्यालय और स्थानीय वकील के रूप में आकाश दिक्षित के कार्य को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नगरवासियों के साथ क्षेत्र वासियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
वहीं अधिवक्ता आकाश दिक्षित ने कहा कि मैं यहीं पला बढ़ा हूं और आज इसी नगर में मैं एक वकील के रूप में सेवा करूंगा और लोगों को न्याय दिलाने का पुरा प्रयास करूंगा यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, गजानंद सिन्हा नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, सलीम मेमन,नथमल शर्मा,मानसिंग निषाद, मनोज पटेल,रूपनाथ बंजारे, पुनीत ठाकुर,समद खान, ईस्माइल मेमन, रमेश शर्मा, दिनेश कोठारी,यशपेंद्र शाह, दिलिप बघेल, आत्मा ठाकुर, सज्जन शर्मा, यशवंत यादव के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments