कांग्रेस नेता व पार्षद राजेश गुप्ता पर लगाया 30 लाख के धोखाधड़ी का आरोप

कांग्रेस नेता व पार्षद राजेश गुप्ता पर लगाया 30 लाख के धोखाधड़ी का आरोप

 

 

 

राजनांदगांव :  वर्ष 2007 में कांग्रेस की टिकट पर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जमानत जप्त कराने वाली नलिनी मेश्राम ने वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ विधानसभा से टिकट की मांग की थी। इसके अलावा श्रीमती मेश्राम ने उधारी से लिए गए पैसों के दम पर भी कांग्रेस के नेताओं के माध्यम से टिकट पाने का प्रयास किया। इसके लिए श्रीमती मेश्राम ने राजनांदगांव नगर निगम में पार्षद राजेश गुप्ता के माध्यम से उनके सहयोगी तथाकथित कांग्रेस नेता से संपर्क साधा। नेताओं के बहकावे में आकर प्रदेश महिला कांग्रेस में पदाधिकारी नलिनी मेश्राम अपनी जमा पूंजी और उधारी में ली कुल 30 लाख रुपए से हाथ धो बैठी। नेताओं ने उन्हें विधायक के साथ-साथ मंत्री बनने का लालच देते हुए पैसों के वापसी की गारंटी भी दी थी। श्रीमती मेश्राम ने राशि वापस नहीं लौटने वालों के खिलाफ 28 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। शिकायती पत्र में श्रीमती मेश्राम ने राजेश गुप्ता व उनके सहयोगी पर कांग्रेस पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग

पुलिस अधीक्षक से की है। राहुल गांधी के दूत के नाम पर की गई वसूली

विधायक की टिकट दिलाने के नाम पर तथाकथित कांग्रेस नेताओं ने पूरी साजिश के तहत श्रीमती मेश्राम को अपने चुगुल में फसाया। श्री गुप्ता की ओर से श्रीमती

मेश्राम को बताया गया की, राहुल गांधी के दूत आने वाले है। वे सर्वेकर जिताऊ उमीदवार की खोज कर रहे है। जब भी आयेंगे तब आपको बुलाऊंगा 4 दिन बाद राजनांदगांव के सर्किट हाऊस में बुलाया गया। मैं अकेली गई तब घनश्याम विश्वकर्मा नाम के आदमी के साथ मेरी भेंट कराई गई। उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि मैं राहुल गांधी का दूत हूँ। हम आपको दिल्ली से टिकट भी दिलायेंगे एवं मंत्री भी बनायेंगे। हमारे पास इसका पुरा सेटअप है दिल्ली में। फिर दूसरे दिन श्रीमती मेश्राम अपने पति संतोष मेश्राम के साथ फायनल बात करने गई थी।

कांग्रेस से विधायक की टिकट का सौदा 2 करोड़ में

कांग्रेस नेत्री नलिनी मेश्राम ने पत्र में आगे कहा गया वि है कि, दि. 12 जुलाई 2023 को सर्किट हाऊस राजनांदगांव में उन्हें बुलाया गया। बैठक में 02 करोड़ रूपये में कांग्रेस पार्टी की टिकट देने की बात तय हुई। घन श्याम विश्वकर्मा ने हाथ से 02 करोड़ रूपये कैसे देना है उनका चार्ट बनाया। पहले 30 लाख फिर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी से मिलाने के बाद 01 करोड़ रूपये देने की बात हुई और बी. फार्म के पहले 70 लाख रूपये देने बोला गया। टिकट की पक्की गारंटी न दी गई। नहीं मिलने पर पैसा वापिस करने की पूरी जवाबदारी निवासी राजेश गुप्ता चंपू ने ली। श्री गुप्ता को स्थानीय निवासी होने के कारण उनके हाथ में 16 जुलाई 2023 को छब्बीस लाख रूपये एकमुश्त दिया गया।

विधायक के टिकिट की लालच में विभिन्न प्रतिष्ठानों से ली गई उधारी

वायरल हुई पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि, तथाकथित कांग्रेस नेताओं के माध्यम से मिलने वाली टिकट के नाम पर कांग्रेस नेत्री श्रीमती मेश्राम ने साई ज्वेलर्स, भंडारा निवासी अपने समदी से, बरडिया ज्वेलर्स ने सोना गिरवी रखकर दिये कुल 26 लाख रुपए 28 अक्टू, को संपूर्ण राशि राजेश गुप्ता को दी गई। चंपू गुप्ता ने 08 दिन बाद फिर श्रीमती मेश्राम से कहा की,04 लाख रूपये दो फिर एल.डी.एम. के लेटर पेड से आपके पक्ष में रिपोर्ट बनाता हूँ। आपकी टिकट कोई नहीं काट सकता राजेश लिलोटिया जो प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग है उसे सौप देता हूँ। श्रीमती मेश्राम इनकी चिकनी-चुपडी बातों में आ गई। और 04 लाख रूपये श्री गुप्ता की ओर से भेजे गए दो लड़को को राजनांदगांव के जी ई रोड स्तिथ राम दरबार मंदिर के पास ड्रायवर संतोष के सामने दी गई। इसके पूर्व जब श्री गुप्ता को 26 लाख रूपये दिये गए थे तब भी वे दोनो लड़के साथ में थे। इसके अलावा श्रीमती मेश्राम के पास दिल्ली होटल सहित फ्लाईट रेल्वे आदि के दस्तावेज उपलब्ध होने की बात कही गई है।

राहुल, सोनिया गांधी से मिलवाने के नाम पर दिल्ली ले जाया गया

पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत के वायरल हुए पत्र में श्रीमती मेश्राम ने आगे लिखा है कि, दिनांक 31 अगस्त 2023 को धनश्याम विश्वकर्मा ने राजेश गुप्ता के कहने पर हमें नागपुर के रवि भवन में बुलवाया। उसी दिन शाम की फ्लाईट समय 4.55 नागपुर गए। दिनांक 03 सितंबर 2023 को धनश्याम विश्वकर्मा हमें होटल कुमार पैलेस में मिलने आया। किंतु 3 दिन दिल्ली में रूकने के बाद भी किसी से भी भेंट नहीं कराया गया। तब नई दिल्ली से नागपुर का फ्लाईट दिनांक 04 सितंबर 2023 को घनश्याम ने टिकट बुक कराया सुबह 4.55 को फ्लाईट नागपुर के लिये रवाना हुई। फिर हमें नागपुर से रायपुर ले गया। ओखा एल.टी.टी. एक्सप्रेस से दिनांक 4 सितंबर 2023 को रायपुर के फाफाडीहा चौक के होटल शुभ में रूकवाया। छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा से मिलना है बोला वह भी झूठ बोला गया। तब हम थक हार के दिनांक 05 सितंबर 2023 को रात में भगत की कोठी एक्सप्रेस से राजनांदगांव होते हुए डोंगरगढ़ आये।

टिकट के साथ-साथ मंत्री बनाने का भी किया वादा

तथाकथित कांग्रेस नेताओं से धोखाधड़ी की शिकार हुई श्रीमती मेश्राम ने पत्र में आगे कहा है कि, राजेश गुप्ता ने यह पक्का अश्वासन दिया था कि सोनिया गाँधी से विधायक का टिकट पक्का करवाऐंगे एवं मंत्री भी बनायेंगे मेरे ऊपर विश्वास करो काम नहीं होने पर पूरा पैसा वापस लौटा दूंगा। कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर मैं अपने पति एवं ड्रायवर संतोष के साथ दिनांक 15.10.2023 उनके निवास स्थान में गये तब वह घर पर नहीं मिले घर वाले बोले डोंगरगढ़ गये राजेश बोला रायपुर में हूँ। उसके बाद दिनांक 22.10.2023 को उनके यहाँ मिलने गये तब राजेश गुप्ता से भेंट हुई आधा घंटा चर्चा हुई। इधर-उधर की गोल-मोल बाते बताने लगा जिससे ऐसा महसूस हुआ कि पैसा नहीं देगा अभी फोन के ऊपर फोन करने पर भी फोन नहीं उठा रहा। तब मजबूरन यहें कदम उठाना पड़ा। पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया गया है कि ऐसे धोकेबाज राजेश गुप्ता चंपू से मेरा 30 लाख रूपये दिलाने का कष्ट करेंगे एवं राजेश पर एफ.आई.आर. दर्ज किया जावें राजेश गुप्ता मुझे अनुसूची जाति की महिला है करके जानते हुए भी मेरे से धोखाधड़ी की हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments