छुईखदान : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश में गोधन न्याय योजना बंद होने से गोवंशीय पशुओं को सड़क पर छोड़ दिये जाने के कारण सड़क दुर्घटनाए होने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुईखदान एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा व जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे तथा सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण एवं पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता की उपस्थिति में राज्यपाल के नाम एस डी एम कर्यालय में ज्ञापन दिया गया।
इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार गोधन न्याय योजना बंद करके गोवंशीय पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने के लिये छोड़ दिया है। प्रदेश भर में हो रही गायों की मौत तथा खुले मवेशियों के कारण सड़कों में बढ़ रही सड़क दुर्घटना, प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है, जहां किसान खुली चराई से परेशान है, वहीं भाजपा सरकार गाय, भैंसो के साथ जनता को सड़कों पर बेमौत करने के लिये मजबूर कर रही है। आज हम सभी कांग्रेस जन उक्त मांग को लेकर राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपे है। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे, वरिष्ठ कांग्रेस मोतीलाल जंघेल, रामकुमार पटेल, सज्जाक खान, शैलेन्द्र तिवारी, प्रकाश महोबिया, दिलीप महोबिया, ठाकुरटोला जमींदार रोहित पुलस्त्य, पवन चंद्राकर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments