खैरागढ़-छुईखदान-गंनडई : दिनांक 17.08.2024 को रात्रि गस्त ड्यूटी के दौराना मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चकनार के आगे कुछ दूरी पर कुछ व्यक्ति चार पहिया वाहन में मवेशियों को बंद गाडी में निर्दयता पूर्वक मारपीट कर ठुस-ठुसकर वाहन में कत्लखाना ले जाने के लिये भर रहे है कि सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई श्री त्रिलोक बसंल (भापुसे), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय खैरागढ़/गंडई श्री लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में निरीक्षक भीमसेन यादव थाना प्रभारी गंडई के नेतृत्व में थाना गंडई से टीम तैयार कर सूचना तस्दीक हेतु मौके पर रवाना हुआ जहांॅ तीन व्यक्ति एक बंद वाहन में जानवरो को कत्ल खाना ले जाने के लिये ठुस-ठुसकर भर रहे थे जो पुलिस पार्टी को देखकर जानवारो से भरे हुये वाहन वाहन क्र. MH 31EN 0699 (अशोक लीलैण्ड छोटा ट्रक बंद वाहन) को छोडकर तीनो व्यक्ति भाग गये, वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर में 04 नग सफेद रंग की गाय, 04 नग सफेद रंग की बछिया, 02 नग लाल रंग का बछवा, 04 नग लाल रंग की बछिया एवं 01 नग काला सफेद रंग की गाय मिला जिसे जप्त कर सुरक्षार्थ रखा गया है व चालक एवं अन्य दो व्यक्ति के विरूद्ध धारा 4,6,10 छ0ग0 कृषिक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्र. 189/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर तीनो फरार आरोपियों का पता तलास किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक महेन्द्र टंडन, शंकर लाल टंडन, सउनि सुरेश वर्मा, ध्रुरवाराम नागवंशी, प्र0आर0 सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, आरक्षक अर्जुन वर्मा, केशव जंघेल, यशवंत राजपूत, रविन्द्र मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।
Comments