छुरिया/राजनांदगांव :- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित त्योहार है। यह सभी बहन बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। इस पर्व के दिन सभी देशवासी समाज में सभी वर्गों के बहन बेटी और महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान करना होगा। हारुन मानिकपुरी ने देश के विभिन्न हिस्सों में आए दिन बहन बेटी और महिलाओं पर हो रहे दुर्व्यवहार और असुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि सिर्फ अपने बहन बेटीयां ही नहीं अपितु समाज में सभी वर्गों के बहन बेटी और महिलाओं को प्रेम, सुरक्षा, और सम्मान करना होगा तब सही मायने में रक्षा बंधन की सार्थकता है। उन्होंने समस्त देशवासियों को भाई बहन के असीम प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी यह पवित्र त्योहार आप सभी के रिश्तों में नयी मिठास और जीवन में सुख समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।
Comments