राजनांदगांव : गत दिनों पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या हुई । देश की बेटी को विश्व मानवाधिकार परिषद राजनांदगांव छग द्वारा श्रद्धांजलि दी गई । विश्व मानवाधिकार परिषद के शहर अध्यक्ष मयंक सोनी ने कहा कि देश की बेटी के साथ पश्चिम बंगाल में जो दुष्कर्म और हत्या हुई वह निंदनीय । जहा डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता और वह लोगो की जान बचाते है वो सुरक्षित नहीं है आज वे ऐसे दुष्कर्म का शिकार हुए और निर्मम हत्या कर दी जा रही है ।
विश्व मानवाधिकार परिषद शासन , प्रशासन से मांग करती है की दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो । फांसी की सजा दी जाए । विश्व मानवाधिकार परिषद ने पीड़िता देश की बेटी को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । जिस हेतु विश्व मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारीगण हनीफ खान , राजा वर्मा , मानव देशमुख , अंसार खान , वसीम सिद्धिकी , योतम कुर्रे , रवि मेश्राम , आसिफ गोरी , मनोज सोनी, सलमान खान ,रेहान कादरी, पुष्प लालवानी , यशवंत सिंह ठाकुर , सोम राजपूत, सज्जन खान , अंकित मरकाम , शिशिर सिन्हा,तिलेश्वरी देवांगन ,विजय यादव , सचिन मरकाम , लक्ष्य जैन, कुलदीप पाल, त्रिलोक निर्मलकर , मीट,पियूष सारथी , लव, राशि मार्को, वर्षा आदि उपाथित थे ।*
Comments